By  
on  

सलमान खान की मुश्किलें बढ़ी, वन विभाग ने भेजा नोटिस

सलमान खान एक नहीं तो दूसरे विवाद में हमेशा फसे हुए नजर आते हैं. पिछले दिनों सलमान खान को लेकर खबर आई थी कि पनवेल वाले फार्म हाउस के पड़ोसी यानी एक एनआरआई परिवार ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाएं हैं. वहीं फिलहाल आ रही खबर के मुताबिक, उनके फार्महाउस को लेकर उनकी मुश्किलें कम नहीं बल्कि बढती ही जा रही है. मिल रही खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र वन विभाग ने पनवेल में स्थित सलमान के फार्महाउस में हुए कथित अवैध निर्माण को लेकर शो-कॉज नोटिस जारी किया है.

सलमान खान पर एनआरआई परिवार ने लगाया मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

सलमान खान के फार्म हाउस का नाम अर्पिता फार्म हाउस है. जिसे साल 2003 में में पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील घोषित किया गया था. लेकिन उसके बाद भी सलमान खान ने इसके निर्माण के काम को नहीं रोका. एक जाने माने अखबार के मुतानिक, सलमान खान के इस फार्महाउस पर सीमेंट, कंक्रीट निर्माण के लिए वन अधिनियम का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज करते हुए नोटिस जारी किया गया है.

इस पुरे मामले पर सलमान खान के पिता सलीम खान का कहना है कि उनपर लगाए हुए सारे आरोप गलत हैं. आगे उन्होंने कहा कि उनका परिवार इस पुरे मुद्दे पर सही समय पर प्रतिक्रिया देगा, फिलहाल उनके पास कहने को कुछ नहीं है. दूसरी तरफ यह खबर भी आ रही है कि जिस वन अधिकारी एसएस कापसे ने सलामन खान को अवैध निर्माण को लेकर शो-कॉज नोटिस जारी किया है, उसे ट्रांसफर कर दिए जाने की बात भी सामने आ रही है. जिसपर अधिकारी ने अपनी आपत्ति जताई है और इसे रोकने की मांग भी की है.

सलमान खान नहीं चाहते कि कोई उन्हें ‘अंकल’ कहे

वहीं पिछले दिनों सलमान खान पर लगे आरोप की हम बात करें तो, सलमान के पनवेल वाले फार्म हाउस के बगल में एनआरआई परिवार ने साल 1996 में जमीन खरीदी थी. जहाँ पर परिवार ने बंगला बनवाया था. परिवार जमीन खरीदने के बाद ज्यादा करके अमेरिका में ही रहते थे. परिवार का दावा है कि जब तक वो अमेरिका में थे तब तक उन्हें कुछ भी नहीं बोला गया. अब जब वो वापस आए हैं तो सलमान खान और उनके लोगों ने हमें परेशान करने लगे हैं. और उनके जमीन पर जबरन गेट लगाया गया है. कक्कड़ परिवार ने आगे दावा करते हुए कहा है कि यहाँ आस पास के बंगलो में लाइट है.सिर्फ उन्ही के बंगले में लाइट नहीं है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive