By  
on  

'मुल्‍क' का ट्रेलर हुआ र‍िलीज, बेगुनाह के स‍िर से देशद्रोह का कलंक म‍िटाने की है कहानी

ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की आने वाली फ‍िल्‍म 'मुल्‍क' का ट्रेलर र‍िलीज हो गया है. ये फिल्म कोर्टरूम ड्रामा है. यह फ‍िल्‍म 3 अगस्‍त को रिलीज होगी.

तापसी पन्‍नू ने ट्रेलर शेयर करते हुए ल‍िखा, 'क्‍या ये 'मुल्‍क' आपका मुल्‍क है?'

https://twitter.com/taapsee/status/1016238920563118080

ट्रेलर देख लग रहा है क‍ि यह फ‍िल्‍म एक बेगुनाह के स‍िर से देशद्रोह का कलंक म‍िटाने की कहानी है. फ‍िल्‍म में तापसी पन्‍नू एडवोकेट आरती मोहम्‍मद का क‍िरदार न‍िभा रही हैं, जबक‍ि ऋष‍ि कपूर मुराद अली मोहम्‍मद का रोल न‍िभाएंगे.

फिल्म में ऋषि कपूर एक आरोपी और तापसी पन्नू उनकी वकील के रोल में दिखाई देंगी. ऋषि कपूर एक उम्रदराज मुसलमान के रूप में दिखाए गए हैं. उन पर देशद्रोह का आरोप होता है. कोर्ट में उनका केस लड़ती हैं तापसी पन्नू. इस फ‍िल्‍म में ऋषि और तापसी के अलावा प्रतीक बब्बर, मनोज पाहवा, रजत कपूर, आशुतोष राणा और नीना गुप्ता भी दिखाई देंगे.

फिल्म की कहानी बनारस शहर की है और यह फिक्शन न होकर एक सच्ची कहानी पर आधारित है. इसके बाद धीरे-धीरे कहानी आपके सामने आती है. ऋषि कपूर एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जिस पर देशद्रोही होने का आरोप लगा है. इन आरोपों के बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है.लोग उन्हें पाकिस्तान जाओ जैसे ताने सुनाते हैं.

हाल ही में फ‍िल्‍म के पोस्‍टर जारी क‍िए गए थे. इन दोनों पोस्टर को ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा है कि इस फिल्म का टीजर कल रिलीज किया जाएगा. वहीं यह फिल्म 3 अगस्त 2018 को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1012303734251061248

ऋषि कपूर ने आगे अपने फिल्म के डायरेक्टर को बताया था कि ‘मुल्क’के लिए काम करने में उन्होंने कितनी मेहनत की है. उन्होंने डायरेक्टर से यह भी कहा था कि उन्हें ‘बॉबी’ में भी इतनी कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ी जितनी ‘मुल्क’ में करनी पड़ी है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive