सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की मेगा बजट फिल्म ‘2.0’ का इंतज़ार उनके फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. पिछली बार फिल्म से जुड़ा इवेंट दुबई में बनी दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में रखा गया था. इस इवेंट में ऑडियो के साथ-साथ फिल्म का एक नया पोस्टर भी लॉन्च किया गया. वहीं इस बार LYCA प्रोडक्शन ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है.
https://twitter.com/LycaProductions/status/1016725263118290944
प्रोडक्शन द्वारा किए हुए ट्वीट के साथ आप फिल्म का पोस्टर देख सकते हैं. इस पोस्टर पर एक तरफ सुपरस्टार रजनीकांत तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार लिखा हुआ है. वहीं पोस्टर में आप बाझ की बनी आकृति देख सकते हैं और फिल्म का नाम 2.0 फिल्म चिड़ियों के झुंड से बना हुआ है. इस फिल्म को डायरेक्ट संकर और म्यूजिक ए आर रहमान दें रहे हैं. साथ ही पोस्टर साथ कैप्शन में लिखा हुआ है, "गौरव और उत्साह के साथ हम अपनी #MagnumOpus फिल्म '2 पॉइंट 0' के रिलीज डेट की घोषणा 29 नवंबर 2018 के लिए कर रहे हैं. अल्टीमेट क्लैश देखने के लिए तैयार हो जाएं."
2.0: ग्रैंड ऑडियो लॉन्च, आसमान की ऊंचाई से उतरा अक्षय-रजनी का पोस्टर
पिछली बार की बात करें तो दुबई में हुई इवेंट के केवल ऑडियो लॉन्च पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो 400 करोड़ के बजट में बनी 2.0 अब तक की सबसे महंगी एशियाई फिल्म होगी. कहा जा रहा है कि इतने महंगे बजट से तैयार होने वाली यह सातवीं नॉन-इंग्लिश फिल्म होगी. इस फिल्म को मशहूर निर्देशक शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. जिसे पहले 25 जनवरी 2018 को रिलीज करने की बात कही गयी थी. उसे अब बदल कर 29 नवंबर 2018 कर दिया गया है.