एक्टर दिलजीत की फिल्म ‘सूरमा’ को लेकर दर्शकों के बिच दीवानगी बढ़ती रही है. हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित ‘सूरमा’ में दिलजीत दोसांझ मंझे हुए खिलाड़ी की तरह हॉकी खेलते हुए नजर आएंगे जो काफी दिलचस्प होगा.‘सूरमा’ को सेंसर बोर्ड ने U सर्टिफिकेट के साथ क्लीयर कर दिया है. यह फिल्म 13 जुलाई को रिलीज होगी.हाल ही में संदीप सिंह ने एक इंटरव्यू में काफी दिलचस्प बातें शेयर कीं.संदीप ने कहा,वह इस फिल्म में बड़े स्टार्स जैसे शाहरुख़ खान,आमिर खान या अक्षय कुमार को अपना किरदार निभाते हुए नहीं देखना चाहते थे क्योंकि वह उनके रोल में फिट नहीं बैठ पाते.
दिलजीत के बारे में संदीप बोले,मेरे मन में हमेशा से ही इच्छा थी कि दिलजीत ही इस रोल को करें लेकिन एक संशय बस ये था कि जब फिल्म बनाने की सोची थी तो दिलजीत को पंजाब से बाहर कोई नहीं जानता था लेकिन उड़ता पंजाब आने के बाद वह बेहद ही लोकप्रिय स्टार बन गए और हर कोई उन्हें जानने लगा.इस बात से जब उन्हें फिल्म के लिए साइन किया गया तो काफी बेनिफिट रहा.
आपको बता दें कि संदीप सिंह की प्रेरणादायक कहानी ने निर्माताओं को इसे बड़े पर्दे पर लाने के लिए मजबूर कर दिया. जीत, हार, जीवन और मृत्यु से संघर्ष करने वाले ड्रैग फ्लिकर की कहानी ‘सूरमा’ के रूप में बड़े पर्दे पर दर्शको से रूबरू होगी. शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.यह एक कम ज्ञात तथ्य है कि संदीप को दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है, जिनकी ड्रैग की स्पीड 145 km/hr है और उनकी इस शानदार स्पीड के चलते उन्हें “फ्लिकर सिंह” के नाम से जाना जाता है.
संदीप सिंह को भारतीय हॉकी के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर में से एक माना जाता हैं. साल 2006 में शताब्दी ट्रैन में गोली लगने के बाद वो अपाहिज हो गए थे, जिसके बाद उन्हें व्हीलचेयर पर चलना पड़ता था. अपाहिज होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और हॉकी के मैदान में वही जोश दिखाया.बता दें, 2004 में क्वालालम्पुर के सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट से अपना इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले भारतीय टीम के जांबाज प्लेयर संदीप सिंह ने कई मौको पर भारत को जीत दिलाई.‘सूरमा’ सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह द्वारा निर्मित है.