By  
on  

ओशो की बायोपिक में जागा आमिर खान का इंटरेस्ट,फिल्म के लिए ले रहे लुक टेस्ट?

बीते द‍िनों बॉलीवुड गल‍ियारे में ऐसी खबर थी कि आमिर खान आध्यात्मिक गुरु ओशो के जीवन पर बनने वाली फिल्‍म का हिस्‍सा होंगे.सूत्रों के मुताबिक करण जौहर न्र भारतीय दार्शनिक ‘ओशो’ आचार्य रजनीश की बायोपिक बनाने का फैसला किया है जिसमें आमिर खान ओशो का किरदार कर सकते हैं. बता दें कि यह एक वेब सीरीज होगी जो नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी, हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सुनने में आ रहा है कि फिल्म को लेकर आमिर कुछ होमवर्क करने में जुटे हुए हैं.

इतना ही नहीं,शकुन बत्रा के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म के लिए वह अपने लुक्स को लेकर कुछ प्रोस्थेटिक एक्सपर्ट्स से भी मिल रहे हैं ताकि वह समझ पाएं कि अगर वह इस बायोपिक को करते हैं तो ओशो के किरदार के लिए उन्हें कितना ट्रांसफॉर्मेशन करना पड़ सकता है.सूत्रों के मुताबिक,आमिर को स्क्रिप्ट पसंद आई है लेकिन वह हर तरह से फिल्म को लेकर खुद को आस्वश्त करना चाहते हैं.

आमिर को फिल्म में चार डिफरेंट लुक रखने पड़ेंगे जिसके जरिए ही वह ओशो की लाइफ के विभिन्न पड़ावों को ठीक से दर्शा पाने में सफल होंगे.यहां तक कि एक हिस्से के लिए आमिर को बाल्ड लुक भी अपनाना पड़ेगा.खबरों की माने तो ओशो की बायोपिक को बड़े बजट में बनाया जाएगा. इस सीरीज को लेकर करण जौहर ने बताया कि बायोपिक को हिंदी सहित कई और भाषाओं में बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज की जाएगी.

फिलहाल विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को लेकर आमिर खान मशगूल हैं. यह फिल्म साल 1839 में प्रकाशित फिलिप मीडोज टेलर की किताब ‘कनफेशंस ऑफ अ ठग’ पर आधारित है.इसमें आमिर का किरदार समुद्री डाकू का बताया जा रहा है. इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम कर रहे हैं. फिल्म में कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive