विराट कोहली के बाद अब अनुष्का शर्मा का भी मैडम तुसाद के म्यूजियम में वैक्स स्टेच्यू बनेगा. फर्क सिर्फ इतना हैं कि विराट कोहली का वैक्स स्टेच्यू दिल्ली के मैडम तुसाद में सजाया गया हैं और अनुष्का शर्मा का सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में बनाया जाएगा.
अनुष्का के वैक्स स्टेच्यू की खास बात यह होगी कि अनुष्का फैंस के सामने बोलते नजर आएंगी. हैं ना? एक तरह से ये फैंस के लिए खुश खबरी, जो अपनी फेवरेट स्टार को सिर्फ सिनेमाघर और टीवी पर देखते आए हैं वो अब सामने से उनसे फोन पर बात करेंगे. अनुष्का शर्मा बोलते स्टेच्यू के साथ सिंगापुर के म्यूजियम में जगह बनानेवाली पहली स्टार बन गई हैं.
धोनी के बर्थडे पर नजर आई अनुष्का शर्मा, देखें फोटोज
म्यूजियम से जुड़ें सूत्रों का कहना है कि अनुष्का के स्टेच्यू के हाथ में फोन होगा. फैंस अनुष्का के साथ सेल्फी भी ले सकेंगे. मैडम तुसाद के जनरल मैनेजर अलेक्स वार्ड ने बताया कि हम अनुष्का के साथ काम करके बहुत खुश हैं. हम देखते हैं कि भारत से आए हुए बहुत सारे अनुष्का शर्मा के वैक्स स्टेच्यू बनाए जाने की मांग करते हैं.
बता दें, अनुष्का की एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें वह हाथों में ग्लू लिए खड़ी हैं और इस ग्लू में अभिनत्री के हाथों के निशान हैं. इससे पहले सिंगापूर म्यूजियम में कई बॉलीवुड स्टार्स को फीचर किया जा चुका हैं, जिनमें करीना कपूर खान, काजोल, अनिल कपूर का नाम शामिल हैं. मैडम तुसाद के म्यूजियम में फीचर होना बॉलीवुड स्टार्स के लिए बहुत गर्व की बात हैं.
बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अनुष्का शर्मा विराट कोहली के पास पहुंची इंग्लैंड, सामने आई फोटो
कुछ समय पहले होंगकोंग के मैडम तुसाद में अभिनेता वरुण धवन के भी वैक्स स्टेच्यू को फीचर किया गया. वरुण अपनी पापा डेविड धवन और मां करुणा धवन के साथ अपन स्टेच्यू का इनॉग्रेशन करने पहुंचे थें. इसी के साथ वरुण मैडम तुसाद के म्यूजियम में फीचर होनेवाले बॉलीवुड के सबसे यंगेस्ट स्टार की लिस्ट में शामिल हो गए. क्रिकेट और फिल्म जगत से अब तक कई नामी चेहरों को दुनिया भर के अलग अलग देशों में मैडम तुसाद के म्यूजियम में फीचर किया जा चुका हैं.