By  
on  

एक्ट्रेस शीतल शर्मा ने दामाद मिमोह चक्रवर्ती पर लगे आरोप को लेकर कही यह बड़ी बात

मिमोह चक्रवर्ती ने मंगलवार को दोपहर में शादी कर ली है. एक सोर्स के मुताबिक मिमोह और मदालसा 7 जुलाई को रजिस्टर्ड मैरिज कर चुके हैं. वहीं, 10 जुलाई को हिंंदु रीत‍िर‍िवाज से इनकी शादी हुई. शादी मिथुन के ऊटी वाले होटल में हुई. जिसके बाद मिमोह चक्रवर्ती की सास यानी शीला शर्मा ने एक जानेमाने वेबसाइट से उनसे जुड़ी बातें की हैं.

शीला ने कहा कि दोनों बच्चे बहुत खुश हैं और सबके आशीर्वाद से शादी अच्छे से हो गई है. जब वेबसाइट से मिमोह और उनकी मां पर लगे आरोप के बारे में सवाल पूछा गया तब उनका कहना था, "मिथुन और उनका पूरा परिवार बहुत ही सुसंस्कृत, सभ्य, विनम्र और अनुशासनप्रिय है. हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर किसी भी तरह की कोई शंका नहीं थी. इल्जाम लगाने वालों के पास किसी तरह का कोई सुबूत भी नहीं है. मुझे पहले ही पता था कि इस मामले में कोई दम नहीं है. ये सारा पब्लिसिटी का खेल है. मैं तो चाहती हूं कि भगवान उसे(रेप का आरोप लगाने वाली लड़की) को भी खुश रखे. हमने ये शादी करवाकर किसी तरह का कोई कानून नहीं तोड़ा है."

Breaking: मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह की जमानत याच‍िका खार‍िज

वेबसाइट से बाते करते हुए शीला ने आगे कहा,"मुझे ही नहीं बल्कि किसी को भी ऐसा नहीं लगा कि इस शादी को आगे बढाया जाए. हम मिमोह को अच्छी तरह से जानते हैं. दोनों परिवार इस शादी से खुश है और इससे बढ़कर हमें क्या चाहिए."

पिछले दिनों की बात करें तो रेप के आरोप में घिरे एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह की शादी दिल्ली पुलिस ने रुकवा दी थी और दिल्ली क्राइम ब्रांच की एक टीम मिमोह और योगिता बाली से पूछताछ की. खुद पुलिस ने मिमोह को नोटिस देकर शनिवार को होने वाली शादी कैंसल करने को कहा था.

बता दें कि एक पूर्व मॉडल और भोजपुरी फिल्म की एक एक्ट्रेस ने मिमोह चक्रवर्ती और मिथुन की पत्नी योगिता बाली पर रेप और धमकी दिए जाने का आरोप लगाया था. मॉडल का दावा था कि शादी का झांसा देकर मिमोह ने ले बार उसके साथ रेप किया है. ये सब अप्रैल 2015 से शुरू हुआ था और जब उसने मिमोह की मां और मिथुन की पत्नी योगिता बाली से मिलकर अपनी शिकायत देने की कोशिश की तो उन्होंने धमकाया. इस बीच वह प्रेगनेंट हुई तो मिमोह उस पर अबॉर्शन का दबाव बनाया और जबरन ऑबर्शन कराया.

सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत हुई खराब

इसके बाद ही मॉडल ने अदालत में गुहार लगाई थी जिसके बाद दिल्ली की अदालत ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज मामले की जांच के आदेश दिए थे. बाद में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive