बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जानें वाले एक्टर आमिर खान के भांजे इमरान खान पिछले कुछ सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. वहीं फिलहाल आ रही ख़बरों की माने तो अब इमरान एक्टिंग छोड़ फिल्म डायरेक्शन में हाथ आजमाने वाले हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि उनके इस प्रोजेक्ट को मामा आमिर खान प्रोड्यूस करने वाले हैं. आपको बता दें कि इमरान ने अपने इस स्क्रिप्ट को मामा आमिर, मंसूर, पत्नी अवंतिका और उनके परिवार के सामने रखा है. इमरान अपने करीबी दोस्त और लेखक-हेयर स्टाइलिस्ट आयशा देवित्र (कपूर एंड संस) के साथ इसे लिख रहे थे और अब फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट लगभग पूरा होने वाला है.
ओशो की बायोपिक में जागा आमिर खान का इंटरेस्ट,फिल्म के लिए ले रहे लुक...
फिल्म का नाम गुप्त रखा गया है. वहीं मिली खबर के मुताबिक, बात करें फिल्म की कहानी की तो इसे एक ऐज रिलेशनशिप ड्रामा बताया जा रहा है. इसके साथ ही एक बड़ी खबर यह भी आ रही है कि आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस ही नहीं करेंगे बल्कि इसके साथ वह मंसूर की बेटी जेन मैरी को भी लॉन्च करेंगे, जो की फिलहाल मुंबई के थिएट्रिकल प्रोडक्शन में एक्टिंग कर रही हैं.
इससे जुड़ी खबर यही भी आ रही है कि आमिर खान द्वारा इस फिल्म को प्रोड्यूस करने की संभावना बहुत मजबूत है क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई है और वह इस फिल्म से मंसूर की बेटी जेन मैरी को लॉन्च कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल मई के महीने में पूरा खान परिवार (आमिर और इमरान समेत) कूनूर में मंसूर के 60 वें जन्मदिन को मनाने के लिए गया था. जहां कहा जा रहा है कि इमरान की स्क्रिप्ट और कास्टिंग पर चर्चा की गई थी.
वहीं पिछले दिनों की बात करें तो मीडिया से बात करते हुए जेन मैरी ने यह बात कही थी कि वह इस फिल्म को खुद बनाना चाहती हैं, उन्हें यह स्क्रिप्ट खूब पसंद आई थी. तो हां, फिलहाल में आमिर, इमरान और मंसूर के बीच उनकी बेटी को लॉन्च करने के बारे में चर्चा चल रही है. वहीं जभी इस फिल्म को लेकर सारी चीजे फाइनल हो जाएंगी वैसे ही कहा जा रहा है कि आमिर खान के मार्केटिंग प्लान के हिसाब से इसकी घोषणा की जाएगी.
आमिर खान ने सलमान खान की ‘रेस 3’ के बारे में कही ये बात
आप में से बहुत लोग यह बात जानते होंगे कि आज से 30 साल पहले रिलीज हुई आमिर खान की डेब्यू फिल्म 'कयामत से कयामत तक' को मंसूर खान ने ही डायरेक्ट की थी. तो इस तरह से इस बार आमिर खान को कुछ ऐसा ही मंसूर की बेटी के लिए करना है.