एकदम सादे और परंपरागत लिबास और सिर पर दुपट्टा रखने वाली नोबेल प्राइज विनर मलाला युसुफजई की बायोपिक 'गुल मकाई' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. आपको बता दें कि मलाला की इस बायोपिक का पहला टीजर आज बेहद खास दिन पर रिलीज किया गया है. दरअसल, आज इस बेहद आम सी दिखने वाली बेहद खास लड़की का जन्मदिन है. इस तरह से खास मौके पर इसे रिलीज करना मलाला के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
इस मोशन पोस्टर के साथ इसके बैकग्राउंड में आप आवाज सुनेगे जो कि बताता है,"यह तब की बात है जब जिहाद और धर्म के नाम पर तालिबान पाकिस्तान और अफगानिस्तान को तबाह कर रहा था. तभी पाकिस्तान के एक छोटे से गांव से एक आवाज उठी." इसके बाद मलाला के रोल में रीम शेख पूछती है, "मेरा नाम मलाला क्यों रखा इसका नाम तो गमजदा होता हैं."
मलाला के लिए ‘पैडमैन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग
इस टीजर में एक आदमी के आवाज के बाद आप मलाला की मां का किरदार निभा रही एक्ट्रेस दिव्या दत्ता की आवाज सुनेंगे, "मलाला नाम की एक 17 साल की लड़की थी. बात उन दिनों की है जब फौजी बुरी तरह से हार रहे थे, तब उनकी हौसलाअफजाई के लिए मलाला ने एक गाना गाया. इससे जोशमंद होकर फैजियों ने बड़ी बहादुरी से जंग लड़ी. अब तो खूबसूरत नाम है ना मलाला."
इस फिल्म में रीम शेख मलाला के किरदार को निभा रही हैं. वहीं फिल्म में उनके अलावा अहम किरदार निभाते हुए आप दिव्या दत्ता और अतुल कुलकर्णी को देखंगे. इस फिल्म को अमजाद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. साथ ही आपको बता दें कि मलाला तब सुर्खियों में आईं थी जब साल 2012 में तालिबानियों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद उनके हिम्मत और जज्बे के लिए साल 2014 में शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया. मलाला की कहानी सिल्वर स्क्रीन पर देखना सभी के लिए बेहद खास होगा.
प्रियंका चोपड़ा होंगी मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित
क्लिक यहां देखें वीडियो: