रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म और नीरज पांडे की फिल्म 'चाणक्य' के बाद अजय देवगन ने अपनी तीसरी फिल्म की भी अनाउंसमेंट कर दी हैं. अजय देवगन फेमस फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम के किरदार में दिखाई देंगे. अजय ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
फिल्म के नाम की घोषणा अब तक नहीं हुई हैं लेकिन इस फिल्म को अमित शर्मा डायरेक्ट करेंगे. जी स्टूडियो बोनी कपूर, आकाश चावला और जॉय सेनगुप्ता मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म के डायलॉग और स्क्रीनप्ले रितेश शाह और सैवीन क़ुअद्रस मिलकर करेंगे.
अजय देवगन ने किया अगली फिल्म का ऐलान, इस खास किरदार में आएंगे नजर
फुटबॉल के बारे में बात करते हुए बोनी ने कहा, फुटबॉल दुनिया का लोकप्रिय खेल हैं और हमारे यहां इसके करोड़ो फैंस हैं. लेकिन भारतीय टीम को कभी बड़े टूर्नामेंट में खेलने नहीं मिला यह देखकर हैरानी होती हैं. जब आकाश चावला और जॉय सेनगुप्ता मेरे पास कहानी लेकर आए तो यह देखकर मीन हैरान गया कि देश के लोग अब्दुल रहीम और उस दौर के चुन्नी गोस्वामी, पी के बनर्जी, बलराम, फ्रेंको और अरुण घोष जैसे खिलाडियों से सजी टीम की उपलब्धियों को नहीं जानते. बोनी ने अजय देवगन की कास्टिंग को सही ठहराते हुए कहा, अजय को फुटबॉल कोच के रूप में देख लाखों नौजवान प्रेरित होंगे और भविष्य में हम भारत को भी अंतराष्ट्रीय स्टार पर फुटबॉल खेलते देख सकेंगे.
अजय देवगन का फिल्म ‘चाणक्य’ में होगा मॉडर्न मेकओवर
कौन है अब्दुल सईद रहीम
1909 में सईद अब्दुल रहीम का जन्म हैदराबाद में हुआ. 1940 के दशक में फुटबॉल के रूप में हैदराबाद पुलिस की टीम को देश के नक्शे में बड़ा नाम दिया. आजादी के बाद 1950 में सईद को भारतीय टीम के कोच और मैनेजर के रूप में जिम्मेदारी दी गई. इसका नैतिजा 1951 में दिखा, जब भारत ने दिल्ली के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता. फाइनल में भारतीय ने ईरान को हराया तब तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद थें. साल 1952 में मेलबर्न ओलंपिक में रहीम की कोचिंग में भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दमदार टीम को मात देकर दुनिया को चौंकाया. हालांकि कांस्य पदक मुकाबले में टीम हार कर चौथे नंबर पर रही.