By  
on  

जानें क‍िसने क‍िया रणबीर कपूर को तैयार, देखें वीड‍ियो

'संजू' के लिए रणबीर कपूर को हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं. फैंस से लेकर फिल्म क्रिटिक हर कोई उनके अभिनय का मुरीद हो गया हैं लेकिन निर्देशक राजकुमार हिरानी और उनकी टीम के लिए ये सबकुछ इतना आसान नहीं था.

रणबीर कपूर को संजय दत्त बनाने के लिए राजकुमार हिरानी ने विग स्पेशलिस्ट सुरेंद्र साल्वी और जीतेन्द्र साल्वी की मदद ली. इस जोड़ी ने न सिर्फ रणबीर कपूर के लुक को तैयार किया बल्कि परेश रावल, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर के लिए भी विग तैयार किया.

संजय दत्‍त की बहन नम्रता दत्‍त को ‘संजू’ के ये दो क‍िरदार नहीं आए पसंद

https://www.instagram.com/p/BlKdeQLn-84/?taken-by=peepingmoon

सुरेंद्र साल्वी और जीतेन्द्र साल्वी तकरीबन 38 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और 95% विग इनके द्वारा की तैयार किए जाते हैं. बता दें, इस जोड़ी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ' कूली' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

बातचीत में सुरेंद्र ने कहा, हमने कई अभिनेताओं के किरदार के लिए हर तरह के विग को तैयार किया हैं, जिनमें से कुछ ऐतिहासिक थें लेकिन संजू के लुक को तैयार करना सबसे बड़ा चैलेंज था. चूंकि हम इस लुक के साथ कुछ गलत नहीं कर सकते थें क्यूंकि संजय दत्त एक लेजेंडरी अभिनेता हैं और वो जीवित हैं. मैंने संजय दत्त और सुनील दत्त दोनों के साथ काम किया हैं और दोनों के बालों के टेक्स्चर को जानता हूं. बाबा के बालों का टेक्स्चर सॉफ्ट हैं. हमें उसी तरह का हेयरस्टाइल तैयार करना था जो रणबीर के बालों में सूट करें. कई लुक टेस्ट के बाद हम हमें बाबा का फाइनल लुक मिला. एक दिन संजय दत्त सेट पर आए और पीछे से रणबीर कपूर को देख सन्न रह गए. पीछे से रणबीर को देख उन्होंने कहा, अरे, क्या यह मैं हूं और उस दिन हमें पता चला कि कि हम सफल हो गए हैं.

‘संजू’ फिल्म के लिए संजय दत्त की टीम ने डिमांड की इतनी बड़ी अमाउंट

रणबीर कपूर को संजय दत्त बनाने में कई कलाकारों का हाथ हैं. संजय दत्त के 90's के लुक को तैयार करने के लिए राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त के हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम को कहा. खास बात यह हैं कि आलिम के पिता ने संजय की डेब्यू फिल्म 'रॉकी' के समय उनका लुक तैयार किया था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive