रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में लगभग दो दशकों तक अपनी बेहतरीन एक्टिंग से राज किया है. रानी ने अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से 'मर्दानी' तक अपनी कमाल की परफॉरमेंस से हमेशा हमें उनका दीवाना बनाया है. ऐसे ही उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'हिचकी' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इस फिल्म में रानी ने एक टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित ऐसी लड़की की कहानी दिखाई है जो बच्चों को पढना चाहती है. उसमे एक कमी है लेकिन फिर भी वह टीचर बनना चाहती है.
आपको बता दें कि रानी की इस खास फिल्म की स्क्रीनिंग इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में होने वाली है. वहीं फिल्म को इस फेस्टिवल में दिखने को लेकर डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा है, " 'हिचकी' ऐसे समय में रिलीज हुई है, जब हमें असल में प्रेरणादायक कहानी की जरूरत है, जो हमें यकीन दिलाती है कि कुछ भी असभंव नहीं है और अगर खुद पर और अपने लक्ष्य पर यकीन हो तो सबकुछ हासिल कर सकते हैं. इस फेस्टिवल में हमारी फिल्म की स्क्रीनिंग होना शानदार बात है."
‘शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’ को मिला यह सम्मान
बता दें कि यह फिल्म फेस्टिवल 10 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलाने वाला है. जहां रानी की फिल्म 'हिचकी' को 11 अगस्त को दिखाया जाना है.
पिछले दिनों की बात करें तो रानी की यह फिल्म यहां से पहले शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है. जहां फिल्म दिखने के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म फेस्टिवल की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और लिखा था, "विदेशी लोगों की ओर से खड़े होकर सराहा जाना, कितने सम्मान की बात है. उन्होंने सबटाइटिल के साथ फिल्म देखी और फिर आंसू और खुशी के साथ बाहर निकले. उन्होंने इसके लिए एसआईएफएफ को शुक्रिया कहा."