अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म गोल्ड का धमाकेदार ट्रेलर आपने जरुर देखा होगा. इस ट्रेलर में आपने देखा होगा कि भारत के पास 3 गोल्ड अब तक आ चुकें हैं. लेकिन ब्रिटिश इंडिया के नाम से जिसे एक आदमी बदलना चाहता है. वहीं अब अक्षय कुमार अपनी फिल्म के आने वाले गाने 'घर लेकर आएंगे गोल्ड' के साथ इंग्लैंड की टीम को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर एक गोल्ड मैडल की तस्वीर शेयर की है. उस तस्वीर के साथ आप कैप्शन में "घर लाएंगे गोल्ड... जल्द आ रहा है..." लिखा हुआ देख सकते हैं. बता दें कि इसे गोल्ड का नया गाना बताया जा रहा है.
सूरमा Vs गोल्ड: दिलजीत दोसांझ बोले-‘अक्षय सुपरस्टार हैं उनसे तुलना का सवाल नहीं’
https://twitter.com/akshaykumar/status/1017764920178495489
इसे देख ऐसा लग रहा है कि 'फीफा वर्ल्ड कप' में इंग्लैंड की हार और साथ ही INDvsENG 1st ODI में भारत से इंग्लैंड को मिली मात का मजा लेते और साथ ही खबर का फायदा उठाते हुए अक्षय अपने फिल्म के नए गाने को प्रमोट कर रहे हैं.
वहीं बात करें अक्षय कुमार की गोल्ड की तो अक्षय कुमार अभिनीत ‘गोल्ड’ एक हॉकी खिलाड़ी की वास्तविक जीवनगाथा पर आधारित है जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल कर के भारत का सर गर्व से ऊपर किया था. इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है.
‘गोल्ड’ से जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ के क्लैश पर अक्षय कुमार ने दिया...
फिल्म की ट्रेलर की बात करें तो उसमे एक हॉकी मैनेजर की यात्रा और स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत को उसका पहला गोल्ड मैडल जीताने के जुनूनी सपनो को दिखाया गया है. जबकि हमने ब्रिटिश राज के तहत कई पदक जीते थे, लेकिन इस स्वर्ण पदक की कहानी विशेष थी.
एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तहत, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और रीमा कागती द्वारा निर्देशित ‘गोल्ड’ 15 अगस्त 2018 के दिन बड़े पर्दे पर दर्शकों से रूबरू होगी.