सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी. वह इसकी शूटिंग जुलाई में शुरू करेंगी.प्रियंका इंडिया लौट आई हैं और अब 17 जुलाई से भारत का पहला शूटिंग शेड्यूल शुरू होगा.वहीं सलमान भी रेस 3 की रिलीज़ के बाद दबंग रिलोडेड टूर में बिजी हो गए थे.वह भी शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए मुंबई वापस लौट आए हैं.
गौरतलब है कि प्रियंका सबसे पहले सलमान के साथ साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में नजर आईं थीं. इसके बाद प्रियंका और सलमान ने फिल्म ‘सलाम-ए-इश्क’ और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में साथ काम किया था.
उनकी आखिरी फिल्म प्रकाश झा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जय गंगाजल’ थी. वैसे भारत की बात की जाए तो सलमान खान और अली अब्बास जफर के साथ तीसरी बार काम करेंगे. वह इससे पहले उनके डायरेक्शन में ‘सुल्तान’और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे. अब फिल्म ‘भारत’ में यह एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी नजर आएगी.
अली अब्बास जफर की ईद 2019 में आ रही फिल्म ‘भारत’ में 52 साल के सल्लू भाई 70 साल के बुजुर्ग के लुक में नजर आएंगे. ये वीएफएक्स की मदद से होगा. इस फिल्म में एक नहीं बल्कि सलमान 5 अलग-अलग लुक में नजर आएंगे. ‘भारत’ को सलमान खान के भाई अतुल अग्निहोत्री टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह आधिकारिक तौर पर 2014 में आई कोरियाई फिल्म ‘एन ओड टू माय फादर’ की रीमेक होगी. फिल्म की कहानी एक युवा लड़के के वादे की है, जो उसने कोरियाई युद्ध के दौरान किया था. हालांकि, ‘भारत’ की कहानी में भारत-पाकिस्तान विभाजन का दौर दिखाया जाएगा. इसकी शूटिंग पंजाब, दिल्ली, अबु धाबी और स्पेन में होगी.
फिल्म को सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. सलमान और प्रियंका के फैंस के लिए यह भाईजान की तरफ से ईदी होगी. इस साल ईद के मौके पर ‘रेस 3’ आने के बाद 2019 में ‘भारत’ आएगी.