नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' अपनी कहानी से ज्यादा आज कल विवादों के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल, वेब सिरीज में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिए अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया है. जिस पर उनके बेटे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना रुख सामने रखा है. तो चलिए आपको बतातें हैं इस पुरे विवाद पर राहुल गांधी का क्या कहना है.
राहुल ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखते हुए लिखा है, ‘मेरे पिता देश के लिए जिए और मरे. किसी काल्पनिक वेब सीरिज के किसी पात्र के नजरिए से यह सच नहीं बदलने वाला है.’ उन्होंने कहा कि भाजपा/आरएसएस का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर निगरानी और नियंत्रण होना चाहिए. मेरा मानना है कि यह आजादी हमारा बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार है.’
SACRED GAMES: नवाजुद्दीन के अलावा सभी प्रोड्यूसरों को अब कोलकाता पुलिस नोटिस भेजेगी
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1018123203728822272
बात करें पिछले दिनों की तो इस मामले पर पहले ही शिकायत दर्ज हो चुकी है और उसके बाद कोलकाता पुलिस ने नेटफ्लिक्स कार्यक्रम के निर्माता, अभिनेता को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली थी. वहीं कोलकाता पुलिस सूत्रों की मानें तो शो के कई वीडियो की जांच की गई है और पाया गया है कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है जो अभद्र और आपत्तिजनक हैं. इससे पहले पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा वेब सीरिज ‘‘सेक्रेड गेम्स’’ के निर्माताओं और अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का उल्लेख करते हुए कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत दर्ज कराइ थी.