एक पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी आज कल अपनी जीवन पर बनी वेब सीरीज ‘करनजीत कौर-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन शुरू होने से पहले ही सनी की इस वेब सीरीज को लेकर एक नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. दरअसल, इस वेब सीरीज में ‘कौर’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर शिरोमणि अकाली दल महिला विंग की राष्ट्रीय प्रधान और एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने अपनी आपत्ति जताई है. वह इस बात से भी दुखी है कि कैसे इसके प्रोड्यूसर्स वेब सीरीज में 'कौर' शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आज रिलीज होगी सनी लियोनी की बायोपिक
वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एडिशनल सेक्रेटरी और प्रवक्ता दिलिजित बेदी का कहना है, "कौर बहुत ही सम्मानजनक नाम है जो की सिख गुरु द्वारा सिख महिलाओं को दिया गया है. जो शख्स सिख धर्म को फॉलो नहीं करता उसे कौर शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे सिख धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंच सकती है. सिख उन्हें इसे इस्तेमाल करने की इज्जाजत नहीं देंगे. उन्हें इस गलती के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.
सनी लियोनी ने किया खुलासा-कहा,’बायोपिक में कई बातें नहीं बताना चाहती थी’
दूसरी तरफ बीबी जागीर कौर ने कहा कि "कौर शब्द एक सम्मानजनक शब्द है और सिख धर्म से संबंधित किसी भी व्यक्ति को अश्लील कार्यों में शामिल होने की इजाजत नहीं देता है। जो व्यक्ति या महिला पहले ही धर्म परिवर्तन कर चुका हो तो उसे कोई हक नहीं बनता है कि वह कौर शब्द का इस्तेमाल अपने जीवन पर आधारित किसी फिल्मांकन या नाटक में करे। उन्होंने कहा कि जो इंसान गुरमति सिद्धांतों को तिलांजलि दे चुका हो और सिख धर्म से नाता तोड़ चुका हो, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए। सिख धर्म में कौर एक शेरनी को कहा गया है। कौर शब्द एक परंपरा का अनुसरण करने का प्रतीक है, लेकिन सनी में तो ऐेसा कुछ भी नहीं है."
आपको बता दें कि सनी की पहली वेब सीरीज नहीं है जो विवादों का सामना कर रही है. इससे पहले नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिए अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करने को लेकर विरोध का सामना कर रही है.