हाल ही में रिलीज में हुई फिल्म 'संजू' में वाहवाही बटोरने के बाद अब विक्की कौशल उरी हमले पर बन रही फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. बीते हफ्ते एक्शन सीन करते वक्त उनकी सीधी बाजू में चोट लग गई थी. उसके बाद उन्हें सर्बिया के अस्पताल ले जाया गया.
मुंबई मिरर के एक सूत्र ने बताया कि विक्की कौशल एक्शन सीन के लिए रोज ट्रेनिंग ले रहे थे क्योंकि फिल्म में उनके कई डेयरडेविल स्टंट की जरुरत है. इसी के दौरान एक एक्शन सीन करते वक्त उनकी बाजू में असहनीय दर्द हुआ. इस पर डॉक्टरों को कहना है कि मस्ल सूजन है. सूत्र ने यह भी बताया कि फिलहाल विक्की रोज फिजीओथेरपी सैशन ले रहे हैं और एक हफ्ते के बाद सर्बिया में शूटिंग फिर से शुरू होगी.
‘उरी’ के लिए यामी गौतम ने चेंज की हेयरस्टाइल,आएंगी इस लुक में नजर
आपको बता दें कि 18 सितंबर 2016 मैं इंडियन आर्मी के हेड क्वार्टर उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के कई जवान शहीद हुए थे. यह हमला कश्मीर में हुआ था, जो LOC के करीब है. 6 घंटे की जंग के बाद सारे आतंकियों को मार गिराया गया था, जिसमें 17 जवान शहीद हुए थे. अब इस पूरी घटना पर फिल्म बनाने जा रहे हैं रोनी स्क्रूवाला, जो विकी कौशल के साथ फिल्म में काम करेंगे.
बता दें कि यामी इस फिल्म में इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगी. यामी ने कहा ‘मैं असल जिंदगी में ऑफिसर से मिलना चाहूंगी. लेकिन डायरेक्टर आदित्य धार ने अपनी रिसर्च इतनी बेहतरीन तरीके से की है कि मुझे किसी से मिलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनकी इकठ्ठा की हुई जानकारी मेरे लिए काफी होगी.’ इस बारे में बात करते हुए यामी ने कहा था, ‘यह पहली बार होगा जब मैं ऐसा कैरेक्टर प्ले करूंगी. इतने गंभीर रोल के लिए मैंने पहले कभी अभिनय नहीं किया है. यह मेरे करियर के लिए एक अलग पड़ा होगा.’