कैटरीना कैफ का जन्म होन्ग कोंग शहर में हुआ. कैटरीना की मां एक ब्रिटिश नागरिक हैं और पिता कश्मीर के रहनेवाले हैं. कैटरीना की छह बहनें और एक भाई हैं. 14 साल की उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर दी थीं. उनका मॉडलिंग असाइनमेंट एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए ऐड शूट करना था. अपने फिल्मीं करियर में कैटरीना ने कई हिट और फ्लॉप फिल्में दी हैं. कैटरीना की कुछ खास फिल्मों पर आइए एक नजर डालते हैं.
जिंदगी न मिलेगी दोबारा
फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में कैटरीना कैफ क साथ रितिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ थें. यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी हैं जो कबीर (अभय देओल) की शादी से पहले स्पेन में छुट्टियां मनाने जाते हैं. तीनों की यह ट्रिप जिंदगी को प्यार करना, अपने डर से लड़ने और अपने घावों को ठीक करने का मौका देती हैं.
एक था टाइगर
फिल्म 'एक था टाइगर' में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने लीड रोल निभाया था. 15 अगस्त 2012 को रिलीज हुई फिल्म में सलमान एक एजेंट की भूमिका निभाते हैं जहां उनकी मुलाकात जोया
(कैटरीना कैफ) से होती हैं और जोया से उन्हें प्यार हो जाता हैं.
टाइगर जिंदा हैं
यह फिल्म एक था टाइगर का ही सीक्वल था. फिल्म में सलमान जोया के साथ फिल्मकार कुछ हिन्दुस्तानी और पाकिस्तानी नर्सो को आतंकवादी की कैद से बचाने का जिम्मा उठाते हैं.
वेलकम
अक्षय कुमार के साथ कैटरीना की यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म थीं. फिल्म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर भी मुख्य भूमिका में थें. इस फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग तक सभी चीजों को ऑडियंस ने खूब पसंद किया.
नमस्ते लंदन
फिल्म में कैटरीना जसमीत नाम की एक ऐसी लड़की का किरदार निभाती हैं, जो लंदन में अपने मम्मी पापा के साथ रहती हैं. जसमीत के लिए पार्टी करना और बॉयफ्रैंड्स बनाना यही उसकी लाइफस्टाइल हैं. इंडिया ट्रिप के दौरान जसमीत की शादी अर्जुन (अक्षय कुमार) से करा दी जाती हैं, जो उससे बेइंतेहा प्यार करता हैं.