By  
on  

बॉक्‍स ऑफिस पर 'संजू' की कमाई अभी भी है बरकरार, किया ये जादुई आंकड़ा पार

'संजू' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है. फ‍िल्‍म ने 300 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा पार कर ल‍िया है.

'संजू' ने तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को 4.42 करोड़ रुपये, शनिवार को 7.75 करोड़ रुपये और रविवार को 9.29 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. 'संजू' ने इस वीकेंड टोटल 21.46 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है और इसी के साथ अब तक 316.64 करोड़ रुपये का आंकडा़ पार कर लिया है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1018768605759057921

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श के मुताब‍िक, फ‍िल्‍म ने पहले हफ्ते 202.51 करोड़, दूसरे हफ्ते 92.67 करोड़, तीसरे हफ्ते 21.46 करोड़, कुल-316.64 करोड़ रुपये की कमाई की है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1018769440261976064

रणबीर कपूर स्टारर संजू सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7वीं हिंदी फिल्म बन गई है. इस फिल्म में सभी एक्टर्स के रोल को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ यह फ‍िल्‍म साल 2018 में र‍िलीज हुई दूसरी बड़ी फ‍िल्‍म बन गई है.

संजय दत्त की रंगीन जीवनी पर फिल्म बनाने के फैसले और राजकुमार हिरानी की उम्दा सिनेमैटोग्राफी के चलते फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित इस बायोपिक में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकारों से अपने हुनर का गुल खिलाया है. फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत, विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है.

राजकुमार हिरानी और एक्टर विक्की कौशल अगले महीने आस्ट्रेलिया में ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ (आईएफएफएम) में ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए फिल्म ‘संजू’ की स्क्रीनिंग रखेंगे. वहीं इस बारे में में बात करते हुए राजकुमार हिरानी ने कहा है, “अलह-अलग देशों के लोग जब हमारी फिल्में देखते हैं तो यह हमेशा हमारे लिए शानदार अनुभव होता है. मैं ला ट्रोब के छात्रों के लिए ‘संजू’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतजार कर रहा हूं. यह उन लोगों के लिए खास अनुभव होगा जो हिंदी फिल्मों और संजय दत्त की जिंदगी से ज्यादा वाकिफ नहीं हैं.” आपको बता दें कि ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ 10 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive