By  
on  

सरकार की इंडिया में आलोचना करने पर आपकी हत्या हो सकती है: सैफ अली खान

नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ अपनी कहानी से ज्यादा आज कल विवादों के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल, वेब सिरीज में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिए अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया है. जिस पर काफी आपत्ति दर्ज की गई है. यह वेब सीरीज 2006 में आए विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर बेस्ड है। इसमें एक पुलिस अफसर की कहानी दर्शायी गई है, जो मुंबई को आतंकवादी हमले से बचाने की कोशिश करता है.फिल्म की कहानी 1980 के आसपास की दिखाई गई है और उसी दौरान की राजनीतिक घटनाओं का भी जिक्र इसमें किया गया है.

फिल्म में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे अहम भूमिका में हैं.हाल ही में फिल्म को लेकर हो रहे विरोध पर सैफ अली खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में कहा,एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा, मैं नहीं जानता, इंडिया में सरकार की कितनी आलोचना की जा सकती है वरना यहां कोई आपको मार सकता है,अगर किसी दूसरी जाति में प्यार करो, तो भारत के कई हिस्सों में आपकी हत्या हो जाएगी.

इससे पहले विवाद पर राजीव गांधी के बेटे राहुल ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखते हुए लिखा था, ‘मेरे पिता देश के लिए जिए और मरे. किसी काल्पनिक वेब सीरिज के किसी पात्र के नजरिए से यह सच नहीं बदलने वाला है.’ उन्होंने कहा कि भाजपा/आरएसएस का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर निगरानी और नियंत्रण होना चाहिए. मेरा मानना है कि यह आजादी हमारा बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार है.’

बात करें पिछले दिनों की तो इस मामले पर पहले ही शिकायत दर्ज हो चुकी है और उसके बाद कोलकाता पुलिस ने नेटफ्लिक्स कार्यक्रम के निर्माता, अभिनेता को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली थी. वहीं कोलकाता पुलिस सूत्रों की मानें तो शो के कई वीडियो की जांच की गई है और पाया गया है कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है जो अभद्र और आपत्तिजनक हैं. इससे पहले पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा वेब सीरिज ‘‘सेक्रेड गेम्स’’ के निर्माताओं और अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का उल्लेख करते हुए कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive