एक्टर इरफान खान इन दिनों लंदन में न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का इलाज करा रहे हैं. धीरे-धीरे एक्टर की सेहत में सुधार आ रहा है. ये खुलासा डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने किया है. दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं.
विशाल भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में बताया, 'इरफान की सेहत में सुधार हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ठीक होकर भारत वापस आएंगे. हम दोनों मैसेज के जरिए आपस में बातचीत करते रहते हैं. इरफान मुझसे बात करते रहते हैं. हम सभी की दुआ उनके साथ है.'
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा, 'इरफान गाने रिकॉर्ड करते हैं और मुझे व्हाट्स ऐप पर भेजते हैं. इन दिनों वे lullabies गाकर रिकॉर्ड करते हैं. फिर व्हाट्स ऐप से भेजते हैं. वे क्रिकेट देखते हैं.'
इस फिल्म से होगी इरफान खान की वापसी, निभाएंगे शहीद का किरदार
आपको बता दें कि लम्बे समय के बाद इरफान खान ने खुद अपनी तस्वीर अपने ट्विटर हैंड पर शेयर की है. दरअसल इरफान ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर ट्विटर प्रोफाइल पर लगाई है. तस्वीर में इरफान की तबीयत ठीक लग रही है. लेकिन पहले के मुकाबले उनका वजन कम लग रहा है.
इरफान की तस्वीर में एक चीज है जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींंच रही है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं तस्वीर में इरफान के चेहरे पर दिख रही मुस्कान की, जिसे देख यही लग रहा है कि इरफान की तबीयत अब पहले के मुकाबले ठीक है. वहीं इरफान के फैन्स के लिए यह तस्वीर किसी तोहफे से कम नहीं है.
पिछले दिनों की बात करें तो शूजित सरकार शहीद उधम सिंह के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं और चाहते थें कि इरफान खान, उधम सिंह की भूमिका निभाए. शूजित ने बताया था कि वो फिल्म में इरफान को कास्ट करना चाहते थे और अभिनेता ने भी फिल्म के लिए अपनी हामी भरी थी. उन्होंने कहा था, मुझे पता है कि इरफान को रिकवर होने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन विश्वास है कि वो पूरे जोश के साथ वापसी करेंगे.