By  
on  

ईशान खट्टर की ये बात जान्हवी कपूर को करती हैं परेशान

जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' की रिलीज में महज तीन दिन रह गए हैं. फिल्म को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा हैं. देश के अलग- अलग शहरों में जान्हवी और ईशान 'धड़क' का प्रमोशन कर रहे हैं.

मुंबई में फिल्म का प्रचार करने के दौरान अंगेजी अखबार डीएनए को दिए इंटरव्यू में जब जान्हवी से पूछा गया कि ईशान के बारे में बुरी बात क्या हैं तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पसंद जब वह मुझे जिम के लिए ज्ञान देता हैं. मुझे जिम में हर तरह की चीजें करना पसंद हैं लेकिन फिर भी वह मुझे ज्ञान देता रहता हैं, जो कि मुझे बिल्कुल नहीं पसंद, इसलिए मैं उसकी बातें नहीं सुनती हूं. जान्हवी को ईशान की सिर्फ खामियां ही नहीं बल्कि खूबियां भी पसंद हैं. जान्हवी के अनुसार ईशान बहुत ही टैलेंटेड और अच्छे इंसान हैं. ईशान के इरादे हमेशा अच्छे होते हैं.

‘धड़क’ इस मंशा से नहीं बनाई गई कि ‘सैराट’ के साथ इसका कम्पटीशन हो: ईशान खट्टर

इस बातचीत में जान्हवी ने ईशान से अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया. जान्हवी ने कहा, 'मैंने ईशान को पहली बार शाहिद कपूर की फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' की स्क्रीनिंग पर देखा. इसके बाद हम धर्मा प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस में मिलें, जहां डायरेक्टर शशांक खेतान ने फिल्म 'धड़क' के लिए हमें बुलाया था.

मां कहती थीं एक्टिंग का मतलब चंद लाइनें पढ़ना नहीं होता है, मैं कहती हूं एक्‍टिंग IS ART OF LIVING: जाह्नवी कपूर

ईशान को और भी फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे हैं लेकिन अब तक उन्होंने किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी हैं. बता दें, ईशान की पहली फिल्म 'धड़क' नहीं बल्कि 'बियॉन्ड द क्लाउड हैं'. इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट एक्टर का इंटरनेशनल अवॉर्ड भी मिला. एक हॉलीवुड रिपोर्टर ने भी ईशान की तारीफ़ की थीं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive