By  
on  

मुस्लिमों के प्रति बढ़ रही नफरत के खिलाफ ट्विटर पर चला कैंपेन,स्वरा-गौहर ने ऐसे किया सपोर्ट

भारत एक ऐसा देश है जहां हर 100 किलोमीटर पर भाषा,धर्म और संस्कृति बदल जाती है.जहां अनेकता में एकता की बात कही जाती है और समाज में भी एकता के भाव को ही तरजीह दी जाती है.कई बार विभिन्न धर्मों के बीच कुछ तनाव भी देखने को मिलते हैं लेकिन इस तनाव को दूर करने और गिले शिकवे मिटाने के लिए एक माध्यम इन दिनों अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और वह है सोशल मीडिया.हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर हैशटैग टॉक टू मुस्लिम ट्रेंड कर रहा है जिसका मकसद इस्लाम धर्म के खिलाफ फैलाई जा रही नफरत को मिटाना है.

https://twitter.com/GAUAHAR_KHAN/status/1019180781854515200

इस कैम्पेन को लोगों का काफी सपोर्ट मिल रहा है.आम लोग ही नहीं बल्कि गौहर खान और स्वरा भास्कर जैसे सेलेब्स भी इस ट्रेंड को सपोर्ट कर रहे हैं.गौहर खान ने अपनी पोस्ट में लिखा,ऐसा एक दिन भी नहीं जाता जब किसी मुस्लिम की देशभक्ति पर सवाल न खड़ा किया जाता हो,मैं कर्मभूमि से हिंदू,जन्म से मुस्लिम और दिल से हिंदुस्तानी हूं.स्वरा भास्कर ने भी ट्विटर पर लिखा, भारत में नफरत के लिए कोई जगह नहीं चाहिए, आइये मिलकर प्यार और शांति का मैसेज ज्यादा से ज्यादा फैलाएं.

https://twitter.com/ReallySwara/status/1019179702228017153

https://twitter.com/ReallySwara/status/1019181612854984709

https://twitter.com/ReallySwara/status/1019182250506608641

https://twitter.com/ReallySwara/status/1019183112452915201

https://twitter.com/ReallySwara/status/1019183806488735744

https://twitter.com/ReallySwara/status/1019204449686966277

इससे पहले 3 अप्रैल को यूनाइटेड किंगडम में इस कम्युनिटी के लोगों को धमकी मिली थी और punish a muslim नाम का कैंपेन चलाया गया था.इस कैंपेन का काफी विरोध किया गया था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive