बॉलीवुड में अब तक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के साथ अपना दम दिखा चुकी हैं. वहीं आधा साल बीतने के बाद कौन से बॉलीवुड एक्टर ने अपनी एक्टिंग के दम से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. चाहिए आपको एक एक कर इस साल की बेस्ट एक्टर्स की लिस्ट से रूबरू करते हैं.
रणवीर सिंह - पद्मावत
रणवीर सिंह एक बेहतरीन एक्टर हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. उनकी इस साल रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' अपनी विवादों की वजह से पहले जहां सुर्खियों में थी. वहीं रिलीज के बाद फिल्म ने रणवीर सिंह की एक्टिंग को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. फिल्म को देखने के बाद लोगों का यह कहना था कि 'पद्मावत' में उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाकर इतिहास रच दिया है. फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के बाद भी रणवीर सभी के दिलों पर अपनी दमदार एक्टिंग और एक्सप्रेशन से जगह बना लिए थे. बता दें कि रणवीर सिंह के करियर की 'पद्मावत' सबसे बेहतरीन फिल्म है.
‘पद्मावत’ से ‘संजू’ तक, ये हैं पिछले छह महीनों में रिलीज़ हुई बेस्ट बॉलीवुड फिल्में
विनीत कुमार सिंह - मुक्काबाज
सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का दम दिखने के लिए अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्काबाज स्टार विनीत कुमार सिंह को लगभग 16 साल का समय लग गया. सालों तक विनीत अपनी फिल्म मुक्काबाज की कहानी लेकर एक जगह से दूसरे जगह भटकते रहे. लेकिन कोई भी निर्देशक उन्हें लेकर फिल्म बनाने के लिए तैयार नहीं था. यहां तक कि कितनों ने तो उनको अपनी इस कहानी को बेचने तक का भी सुझाव दे दिया था, लेकिन विनीत ने हार नहीं मानी. एक दिन विनीत की मेहनत रंग लाएगी और उन्हें और किसी का नहीं बल्कि खुद अनुराग कश्यप का फोन आया. जिसमें उन्होंने फोन पर बात करते हुए कहा कि मैं फिल्म बनाऊंगा. आप में से यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि विनीत कुमार सिंह ने अपने बॉक्सर के किरदार के लिए पूरे 2 साल तक मेहनत की है. वहीं फिल्म रिलीज के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग के दम से लोगों का दिल जीत लिया.
कार्तिक आर्यन - सोनू के टीटू की स्वीटी
एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से किया था. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में सही पहचान साल 2018 में आई फिल्म 'सोनू की टीटू की स्वीटी' से मिला है. आपको बता दें कि यह कार्तिक आर्यन की पहली 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म है. इस फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन को दादा साहेब फाल्के बेस्ट एंटरटेनर अवार्ड से भी नवाजा गया है.
अजय देवगन - रेड
बॉलीवुड के दमदार एक्ट्रेस में से एक अजय देवगन की एक्टिंग के बारे में कौन नहीं जानता. अजय के साथ बॉलीवुड के सभी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर काम करना पसंद करते हैं. वही हर बार की तरह इस बार भी अपनी फिल्म 'रेड' में इंटेंस एक्टिंग कर अजय देवगन ने सभी को अपना दीवाना बना दिया. राजकुमार गुप्ता द्वारा दायर की गई इस फिल्म की कहानी से लेकर अजय देवगन की एक्टिंग तक को सिल्वर स्क्रीन पर लोगों ने खूब पसंद किया. यहां तक कि फिल्म क्रिटिक्स द्वारा भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला था.
अक्षय कुमार - पैडमैन
अक्षय कुमार को यूं ही बॉलीवुड का खिलाड़ी नहीं कहा जाता. अक्षय पिछले कई साल से एक के बाद एक बॉलीवुड को हिट फिल्में देने जा रहे हैं. साथ ही हाल ही में उनके द्वारा की गई कई फिल्में दर्शकों को सोशल मैसेज भी पहुंचाती हुई नजर आईं. ऐसी ही फिल्म पैडमैन इस साल रिलीज हुई थी. जिसे दर्शकों ने देखने के साथ ही खूब सराहा भी. आपको बता दें कि अक्षय कुमार की यह फिल्म एक रियल सुपर हीरो की बायोपिक है, जिन्होंने अपनी सोच से महिलाओं के लिए कुछ अच्छा करने का जिम्मा अपने ऊपर उठाया है.
जॉन अब्राहम - परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण
जॉन अब्राहम आजकल देशभक्ति से भरी फिल्म बनाने के लिए जाने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने रिलीज हुई अपनी फिल्म परमाणु की कहानी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी है. इस फिल्म के जरिए जॉन अब्राहम उन हीरो की कहानी बताना चाहते थे जिनके बारे में देश अनजान था. वहीं फिल्म में एक्टर, प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम ने अपनी एक्टिंग का बेहतरीन नमूना पेश किया है.
विकी कौशल - लव पर स्क्वायर फीट
विकी कौशल अपनी एक के बाद एक फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. यह सुर्खियां विकी द्वारा की गई दमदार एक्टिंग को लेकर होती है. बता दें कि विकी कौशल ने 'मसान' फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद हाल ही में आई फिल्म 'लव पर स्क्वायर फीट' में संजय के किरदार में बेहतरीन एक्टिंग की है.
इरफान - ब्लैकमेल
इरफान खान कोई फिल्म करें और वह फिल्म हिट ना हो ऐसा हो नहीं सकता. बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जानें वाले एक्टर इरफान खान ने इस साल फिल्म ब्लैकमेल में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. फिल्म में एक ब्लैकमेलर पति के किरदार को निभाते हुए इरफान ने खूब तारीफ बटोरी थीं.
अमिताभ बच्चन - 102 नॉट आउट
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म '102 नॉट आउट' से एक बार फिर सभी को अपने एक्टिंग का दीवाना बना दिया. बता दे कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर के पिता के रोल में नजर आए थे. इस तरह से ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने कुल 27 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर हिट फिल्म देकर अपना जादू चलाया. साथ ही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को ऋषि कपूर एक्टिंग के मामले में बराबर की टक्कर देते हुए नजर आए थे.
राजकुमार राव - ओमेरता
राजकुमार राव ने पिछले 8 सालों में रोमांटिक, कॉमेडी फिल्मों से लेकर ऑस्कर जीतने जैसी फिल्में तक की हैं. राजकुमार राव एक बेहतरीन एक्टर हैं जिसमे कोई दो राय नहीं है. ऐसा में राजकुमार राव ने इस साल अपनी फिल्म ओमेरता से बेहतरीन एक्टिंग का नमूना सभी के सामने पेश किया है. जहां राजकुमार राव की इस फिल्म को भारत में ज्यादा प्यार नहीं मिला. लेकिन हांगकांग फिल्म फेस्टिवल में इसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना गया. साथ ही राजकुमार राव को भी उनकी एक्टिंग के लिए खूब सराहा गया.
वरुण धवन - अक्टूबर
वरुण धवन ने सुजीत सरकार की अक्टूबर फिल्म कर यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ मसाला एंटरटेनर फिल्में ही नहीं बल्कि सीरियस फिल्में करने का भी दम रखते हैं. वरुण धवन के अलग अवतार को सिल्वर स्क्रीन पर लोगों ने खूब पसंद किया. साथ ही अपनी जबरदस्त एक्टिंग से वरुण धवन ने खूब तारीफें भी बटोरी. साथ ही इस तरह से वरुण धवन ने अपना नाम हर तरह की फिल्में करने वाले एक्टर्स के लिस्ट में भी शामिल कर ली है.
रणबीर कपूर - संजू
रणवीर कपूर बॉम्बे वेलवेट, रॉय, जग्गा जासूस, तमाशा जैसी फ्लॉप फिल्में देने के बाद एक हिट फिल्म की तलाश में थे. जो उन्हें संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' से मिला. बेहतरीन एक्टर माने जाने वाले रणबीर कपूर की शानदार एक्टिंग का नमूना इस फिल्म में हमें देखने मिला. साथ ही रिलीज के बाद इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
ईशान खट्टर - बियॉन्ड द क्लाउड्स
आलिया भट्ट के बाद ईशान खट्टर ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. आपको बता दें कि माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में अपनी शानदार एक्टिंग से ईशान खट्टर ने खूब तारीफे बटोरी थी. आपको बता दें कि इस फिल्म के साथ ईशान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है.