दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘सूरमा’ शुक्रवार को रिलीज हुई और इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कमाई के मामले में फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में असफल रही है.
सोमवार को मिली दो करोड़ की रकम के बाद इसकी कुल कमाई 15.85 करोड़ रुपए हो गई है. इस तरह इसने अपनी आधी लागत वसूल ली है. फायदे में जाने के लिए इसे दो हफ्ते सिनेमाघरों में बिताने होंगे.
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म की पहले दिन यानी शुक्रवार की कमाई 3.20 करोड़, शनिवार 5.05 करोड़, रविवार 5.60 करोड़, सोमवार 2 करोड़, कुल-15.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1019107570751979520
बता दें कि ‘सूरमा’ भारत में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. वहीं ओवरसीज में यह फिल्म 335 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. बता दें कि इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी पहली बार प्रोड्यूसर बनी हैं. इसके साथ ही एक्टर अंगद बेदी, सतीश कौशिक और विजय राज जैसे एक्टर्स की भी फिल्म में काफी तारीफ हो रही है.
ये बहुत कम लोगों को पता है कि संदीप को दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है, जिनकी ड्रैग की स्पीड 145 km/hr है और उनकी इस शानदार स्पीड के चलते उन्हें “फ्लिकर सिंह” के नाम से जाना जाता है.
‘सूरमा’ के किरादर के लिए दिलजीत दोसांझ ने की कड़ी मेहनत, देखिए वीडियो
संदीप सिंह को भारतीय हॉकी के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर में से एक माना जाता हैं. साल 2006 में शताब्दी ट्रेन में गोली लगने के बाद वो अपाहिज हो गए थे, जिसके बाद उन्हें व्हीलचेयर पर चलना पड़ता था. अपाहिज होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और हॉकी के मैदान में वही जोश दिखाया.
बता दें, 2004 में क्वालालम्पुर के सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट से अपना इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले भारतीय टीम के जांबाज प्लेयर संदीप सिंह ने कई मौको पर भारत को जीत दिलाई.
दिलजीत फिल्म में संदीप की भूमिका निभाने वाले हैं. उन्होंने न केवल पूर्व कप्तान द्वारा खुद को प्रशिक्षित करवाया है बल्कि उनके जैसे दिखने के लिए उन्होंने अपने शारीरिक परिवर्तन पर भी पूरा ध्यान दिया है. दिलजीत ने फिल्म में यह भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से एक एथलीट की जीवनशैली में खुद को डाल लिया था.