By  
on  

Death Anniversary: याद आए ‘काका’, एक्‍टर के साथ-साथ निर्माता भी थे राजेश खन्ना

जब भी राजेश खन्ना की बात निकलती है तब उनका सुपर स्टार का वो जबरदस्त क्रेज और उनके नखरों की ही ज्‍यादातर बातें होती हैं मगर उनका और एक महत्त्वपूर्ण रुप को भी जान लेना चाहिए और वो है फिल्म वितरण और निर्माता....

अपने सुपर स्टार के दौर मे ही वो फिल्म वितरण मे उतरे थे और उसमे उनके पार्टनर थे उनके अच्छे दोस्त निर्माता-निर्देशक शक्ती सामंता. इन दोनों ने मिलकर 'शक्‍तिराज' फिल्म की नाम से फिल्म वितरण मे कदम रखा था जो की मुंबई वितरण विभाग मे फिल्मे रिलीज करते थे. "अनुराग " फिल्म को वितरित करते वक्त उन्होंने फिल्म के साथ राजेश खन्ना और डिंपल कापडिया के शादी पर बनी दस मिनट की फिल्म भी पब्लिक को दिखाई. जो काफी लोकप्रिय रही इस फिल्म के बाद "अनुरोध", "अमानुष "( जिसमे उत्तमकुमार हीरो थे), "मेहबूबा " ऐसी कुछ फिल्मे रिलीज की निर्माता राजेश खन्ना का रूप इससे भी अलग था हम नब्बे के दशक के सिनेपत्रकारों को उसका अच्छा अनुभव भी मिला.

 

एक दिन अचानक एक आमंत्रण हाथ आया की राजेश खन्ना की फिल्म "अलग अलग " फिल्म का ऐसेल स्टुडियो मे महुरत है शक्ती सामंता इस फिल्म के निर्देशक है इन दोनो ने आराधना, अमर प्रेम, कटी पतंग, अजनबी, अनुरोध, मेहबूबा, आवाज ऐसी फिल्मे एकसाथ की थी उससे लगा ऐसी ही कुछ बात होगी मगर महुरत पर दिखाई दिया की राजेश खन्ना ही इस फिल्म के निर्माता है और नायक भी वो ही टीना मुनिम इस फिल्म की नायिका है और एक खास बात उन दिनो डिंपल ने फिर से फिल्मो मे काम करना शुरु कर दिया था और राजेश खन्ना और उनके रिश्ते की तनाव की बाते चल रही थी मगर "अलग अलग " फिल्म का मुहुर्त का क्लैप उनकी बेटी ट्विंकल ने दिया मुहुर्त के वक्त ही काका ने यानी राजेश खन्ना ने हम सिनेपत्रकारों बताया इस फिल्म का एक गाना उनके मित्र किशोर कुमार बिल्कुल मुफ्त मे गाने वाले है जो की किशोर दा ने काफी साल पहले काका से ऐसा वादा किया था.... काका की यह बात साबित भी हुई फिल्म के गीत आनंद बक्षी के थे और संगीत आर. डी. बर्मन का था फिल्म के गाने आज भी लोकप्रिय है खास कर "नही जीना नही जीना... तुने मुझे जो जख्म दिये..." फिल्म मे शशी कपूर की भी खास भूमिका थी फिल्म 1986 मे रिलीज तो हुई मगर बाॅक्स ऑफिस पर कुछ खास इम्प्रेस कर न पाई फिर भी काका निराश नही हुये ....

आज भी मुझे याद है 1988 की शुरु मे ही राजेश खन्ना प्राॅडक्शन्ससे एक महत्त्वपूर्ण आमंत्रण आया गोरेगांव के चित्रनगरी मे उनकी फिल्म "जय शिव शंकर " फिल्म का महुरत है और उसमे डिंपल उनकी नायिका है उस समय के फिल्म दीवाने उन दोनो को एकही फिल्म मे साथ देखना तो चाहते थे मगर यह एकदम अचानक हुया उस समय की यह सनसनीखेज खबर थी इस फिल्म के निर्देशक साऊथ के टी, ए, चंद्रशेखर राव थे फिल्म मे जीतेंद्र, पूनम धिल्लाॅन, चंकी पांडे, संगीता बिजलानी और अनुपम खेर की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी मगर सबसे अधिक महत्वपूर्ण थे राजेश खन्ना और डिंपल.

चित्रनगरी के मंदिर मे यह महुरत हुआ विजय आनंद ने महुरत क्लॅप दिया था मगर हम सबकी नजरे राजेश और डिंपल कैसे एक दुसरे के सामने आते है इस पर था दोनो का मूड एकदम अलग था काका हर एक पत्रकार को मिले वैसे डिंपल सेटपर पहेली आई यह भी एक अलग खबर हुई नारंगी कलर की साडी उन्होंने पहनी थी इस वक्त वैसे वो दोहरी भूमिका मे थी एक भूमिका थी बीवी की और दूसरी नायिका की इस वक्त वो दुसरी भूमिका मे जादा नजर आई महुरत होते ही डिंपल निकली और मेहमान निकल जाने के बाद राजेश खन्नाने हम पत्रकारो से बात करना पसंद किया उनकी बातो मे एक बात हमेशा रहती थी वो थी उनके वो सुपर स्टार क्रेज के दिन और एक महत्त्वपूर्ण बात हुआ करती थी वो कभी भूलते नही थे की वो राजेश खन्ना है अपनी बातो से, अपनी हावभाव से, अपनी सोच मे वो हमेशा राजेश खन्ना ही रहते थे वो उनका स्वभाव था शायद यह उनकी मजबूरी थी यह फिल्म बनते बनते काफी वक्त लग गया और जिस दिन रिलीज होनेवाली थी उसके पहले ही दिन इन्कम टॅक्स की रेड पडने से कुछ मुश्किले पैदा हुई और यह फिल्म रिलीज न हो
पाई....

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive