By  
on  

राहुल गांधी के बाद अब अनुपम खेर से मिली प्रियंका गांधी

फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे सितारें हैं, जो हु-ब-हु किसी की नकल उतार पाते हैं. ऐसे ही कुछ चुनिंदा कलाकारों में 'लिपस्टिक अंडर माय बुरखा' की एक्ट्रेस अहाना कुमरा भी हैं. अहाना कुमरा, अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के लिए फाइनल हो गई हैं.

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अहाना ने बताया, 'मैंने एक वेब शो किया था जिसमें हंसल मेहता सर को मेरी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई थीं. उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर विक्की सिदाना से कहा कि मेरे संपर्क में रहे. जब फिल्म के लिए मुझे लुक टेस्ट देने के लिए बुलाया और प्रियंका गांधी की तरह मुझे तैयार किया तो मुझे भी यकीन नहीं हुआ कि मैं प्रियंका गांधी की तरह दिखाई दे रही हूं.

अनुपम खेर ने महेश भट्ट को दी गुरु दक्षिणा

यह बहुत ही मजेदार किरदार हैं और इसे निभाकर मैं बहुत खुश हूं. बात को बढ़ाते हुए अहाना ने कहा, जब आप रियल लाइफ कैरेक्टर निभाते हो तो बहुत जरुरी होता हैं कि सबसे पहले आप उसकी तरह दिखो. प्रियंका के बारे में और करीब से जानने के लिए मैंने ऑनलाइन उनकी रैली, उनके इंटरव्यू और उनकी हर चीज ऑब्ज़र्व करनी शुरू कर दी.

अनुपम खेर ने शेयर की ये तस्वीर, राहुल गांधी और प्रियंका का किरदार आया सामने

बता दें, अहाना पहले भी अनुपम खेर के साथ काम कर चुकी हैं लेकिन वह फिल्म रिलीज नहीं हुई. एक अभिनेता के रूप में अनुपम खेर ने हमेशा किरदारों को चुनौती के रूप में लिया हैं. अनुपम की पहली फिल्म 'सारांश' थीं. फिल्म में उन्होंने 60 साल के बूढ़े पिता का किरदार निभाता था. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 27 साल थीं. फिल्म का निर्देशन आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने किया था. फिल्म में आलिया की मां सोनी राजदान भी थीं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive