बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' में नजर आएंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी गई है. फिल्म अगले साल बालासाहेब के जन्मदिन पर 23 जनवरी को रिलीज होगी.
फिल्म 'ठाकरे' के इस पहले लुक में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी सफेद रंग के कुर्ता पहने हुए है और उसके ऊपर भगवा रंग का शॉल ओढ़ा हुआ है. इस लुक में एक्टर नवाजुद्दीन के साथ संजय राउत और डॉ. श्रीकान्त भासी भी साथ में नजर आ रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन अभिजीत पैंस कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन संजय राउत और डॉ. श्रीकान्त भासी करेंगे.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1019466665258610693
फिल्म के सिलसिले में नवाज़ ने हाल ही में बाला साहेब के बेटे उद्धव ठाकरे से मुलाकात की जो कि शिवसेना पार्टी के चीफ हैं. दोनों ने बाल ठाकरे के ऊपर काफी लंबी बातचीत की जिससे कि नवाज़ को किरदार प्ले करने में आसानी हो.इससे पहले नवाज ने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर ख़ुशी जताई थी और कहा था,सब सोच रहे होंगे कि मैं मराठी में कैसे बात करूंगा,मैं आप सबको बता दूं कि बाला साहेब मुझे कहीं से इंस्पिरेशन दे रहे हैं और अपना आशीर्वाद मुझपर बरसा रहे हैं.कुछ समय पहले फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ था तो नवाज़ हूबहू बाला साहेब की तरह दिखाई दे रहे थे और बिलकुल उनकी तरह ही उनके हाव-भाव भी थे.फिल्म जनवरी 2019 में रिलीज़ हो सकती है.