By  
on  

15 अगस्त को रिलीज़ होगा कंगना रनोट की 'मणिकर्णिका' का टीजर

हिस्टोरिकल ड्रामा और बायोपिक इन दिनों बॉलीवुड में हिट ट्रेंड है.साल की शुरुआत में ही दर्शकों को पद्मावत और पैडमैन जैसी फिल्में देखने को मिली हैं.पद्मावत जहां बड़े स्तर पर बनाई गई हिस्टोरिकल ड्रामा थी वहीं,पैडमैन अरुणाचलम मुरुग्नथाम की बायोपिक थी जो रियल लाइफ से इंस्पायर्ड थी.दोनों को बॉक्सऑफिस पर सफलता मिली.हाल ही में आई संजू जहां संजय दत्त की लाइफ पर बनी बायोपिक थी,वहीं पिछले हफ्ते आई सूरमा भी हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की लाइफ पर बनी बायोपिक थी.ऐसे में आने वाले साल में हमें कई हिस्ट्री बेस्ड फिल्में देखने को मिलेंगी.

kangana

इनमें से एक फिल्म है ‘मणिकर्णिका:द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ जो कि इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है.फिल्म के बारे में नई जानकारी ये है कि इसका टीजर 15 अगस्त,2018 को रिलीज़ किया जाएगा.हाल ही में कंगना ने प्रोड्यूसर कमल जैन के ऑफिस पहुंचकर फिल्म की कुछ प्रारंभिक झलकियां देखीं और मेकर्स के साथ मिलकर यह तय किया कि इसका टीजर इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रिलीज़ किया जाना चाहिए.सब इस बात पर एग्री हुए और अब ऐसा किया जा रहा है हालांकि फिल्म की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं की गई है लेकिन जल्द ही यह भी सामने आ जाएगी.

आपको बता दें कि कंगना इस फिल्म में निडर लक्ष्मी बाई का किरदार निभा रही हैं जिन्होंने अंग्रेजों से जमकर लोहा लिया था. फिल्म के लिए उन्होंने खास तौर से तलवारबाजी सीखी है जिसके दौरान वह एक नहीं दो बार घायल भी हो गई थीं.वैसे कुछ दिनों पहले फिल्म के जयपुर शेड्यूल के दौरान इसका जमकर विरोध किया गया था.ऐसा कहा गया कि फिल्म में लक्ष्मीबाई और ब्रिटिशर के बीच इंटिमेट सीन दिखाए गए हैं जिसकी वजह से कुछ संगठन गुस्से में आ गए और फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया.

बाद में कंगना ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा कोई सीन फिल्म में नहीं दिखाया गया है तब जाकर मामला शांत हुआ.इस फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे भी नजर आएंगी जो कि इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.पहले फिल्म को 2 अगस्त को रिलीज़ किया जाना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका.फिल्म के डायरेक्टर कृष हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive