दो महीने पहले 8 मई को सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने मुंबई में शादी रचाई. इस शादी में बॉलीवुड के तमाम नामचीन चेहरे नजर आए. शादी और फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन की वजह से सोनम सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंडिंग पर चल रही थीं.
सोनम की मेहंदी से लेकर शादी के जोड़े तक चर्चा हो रही थीं. हर एंटरटेनमेंट वेबसाइट और न्यूज़ चैनल ने इनकी शादी को कवर किया. फैशन और लाइफस्टाइल मैगजीन ने सोनम और आनंद की शादी को ‘मोस्ट स्टाइलिश वेडिंग’ ऑफ द ईयर बताया.हाल ही में एक फैशन वेबसाइट ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए सोनम के बारे में उनका दिया गया एक बयान हेडिंग में लिखा जिसमें कहा गया था-“Nobody can love fashion as much as I do.”यानी कोई फैशन को इतना पसंद नहीं करता होगा जितना की मैं करती हूं.सोनम ने जब इस वीडियो को देखा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसपर रिएक्शन देते हुए लिखा-“Yup! I even married someone in fashion and retail @anandahuja.”
यानी कि हां,इसलिये मैंने शादी भी ऐसे ही व्यक्ति से की है जो फैशन और रिटेल में है.इस जवाब में उन्होंने आनंद आहूजा को भी टैग किया.
सोनम और आनंद की पहली मुलाकात 2012 में लंदन में हुई थीं. आनंद दिल्ली के हैं और अपना रिटेल बिजनेस चलाते हैं.भाने नाम की उनकी एक कंपनी है.उनकी फैमिली लंदन में रहती है.वह सिंधी फैमिली से हैं.सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले फोटोज शेयर किए थे, साथ ही अपनी पहली डेट का भी जिक्र किया था. फोटो शेयर करते हुए सोनम ने लिखा था, मैंने उस दिन बहुत ही गंदे स्नीकर्स (जूते) पहने थे, शायद ही उसने कभी देखा हो. मैं हमेशा उससे कहती रहती हूं कि वो मुझे प्यार करता हैं ना कि मेरे स्नीकर्स गेम से, उस दिन लंदन में मिलने और बात करने के बाद मुझे समझ आ गया कि यही मेरे जीवन का प्यार हैं.