By  
on  

जॉन अब्राहम, भूषण कुमार और निखिल आडवाणी ने 'बाटला हाउस' के लिए मिलाया हाथ

दिल्ली के जामिया नगर में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर से हर कोई वाकिफ हैं. पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ में आतंकी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद जैसे दो बड़े आतंकी मारे गए थें. अब फिल्म मेकर निखिल आडवाणी 'बाटला हाउस एनकाउंटर' पर फिल्म बनाने जा रहे हैं.

फिल्म में जॉन अब्राहम हैं, जो लीड रोल निभाएंगे. साथ ही वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म के निर्देशक के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, मैं निखिल के टैलेंट से अच्छी तरह परिचित हूं लेकिन उससे भी ज्यादा मैं अपने इरादे के बारे में निश्चित हूं. 'सत्यमेव जयते' से हमारे बीच एक अच्छे रिश्ते की शुरुआत हुई हैं. अच्छी फिल्म बनाने के लिए हम दिन- रात काम करते हैं. प्रोड्यूसर भूषण कुमार और हमारे स्टूडियो पार्टनर, टी-सीरीज हमारे विजन को समझते हैं, इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि आगे और भी अच्छी फिल्मों के लिए हमारी यह पार्टनरशिप जारी रहेगी.

न‍िख‍िल आडवाणी फ‍िल्‍म ‘बाटला हाउस’ में जॉन अब्राहिम निभाएंगे इस पुलिस वाले का किरदार

जॉन ने यह भी कहा कि 'बाटला हाउस' बहुत ही धमाकेदार सब्जेक्ट है जो कि संजीव कुमार यादव जी के जीवन पर आधारित है जो कि पुलिस अफसर रहे हैं. लगभग 10 साल पहले दिल्ली के जामिया इलाके के बाटला हाउस में एक ऐसी घटना घटी थी जिसने सबको हिलाकर रख दिया था, यह फिल्म उसी कहानी पर आधारित है. उस घटना को काफी कंट्रोवर्शियल बताया गया था लेकिन हमारी फिल्म संजीव कुमार यादव जी के जीवन पर आधारित है जिनका सिर्फ एक ही धर्म था और वह थी उनकी यूनिफार्म. वहीं निर्देशक निखिल ने जॉन की तारीफ करते हुए कहा, इस तरह की फिल्मों के लिए जॉन से बेहतर चॉइस को नहीं हो सकता था. पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार यादव का किरदार निभाने के लिए जॉन परफेक्ट हैं.

‘गोल्ड’ से जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ के क्लैश पर अक्षय कुमार ने दिया रिएक्शन

जॉन के साथ निखिल पहले दो फिल्में कर चुके हैं. सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर जूही चावला स्टारर फिल्म 'सलाम- ए- इश्क' का डायरेक्शन निखिल ने किया था और मनोज बाजपेयी के साथ जॉन की अगली फिल्म 'सत्यमेव जयते' के प्रोड्यूसर भी निखिल हैं. 'सत्यमेव जयते' अगले महीने 15 अगस्त को रिलीज होगी. इसके बाद सितंबर से जॉन 'बाटला हाउस' की शूटिंग शुरू करेंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive