By  
on  

बिग बॉस फेम लोपामुद्रा राउत की पहली फ‍िल्म का पोस्टर हुआ लॉन्च

बिग बॉस के ज़रिये मशहूर हुई अभिनेत्री लोपामुद्रा राउत अपनी पहली फ़िल्म 'ब्लड स्टोरी' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने के लिए बेकरार हैं। इस फ़िल्म में लोपामुद्रा लीड रोल में हैं और फ़िल्म के अन्य कलाकारों के साथ उन्होंने आज इस फ़िल्म का पहला आधिकारिक पोस्टर लॉन्च किया।

फ़िल्म 'ब्लड स्टोरी' का पहला ऑफ़िशियल पोस्टर काफ़ी रोचक, मगर रहस्य के परतों में लिपटा है।

पूरी फ़िल्म के बारे में और फ़िल्म के‌ इस अलग से पोस्टर को लॉन्च किये जाने को‌ लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए लोपामुद्रा ने कहा, "हम अपनी फ़िल्म के ऐलान किये जाने और फ़िल्म के पहले पोस्टर के लॉन्च के बाद काफ़ी खुश हैं। ये काफ़ी अलहदा सा पोस्टर है, कुछ ऐसा जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा। जब ये पोस्टर मैंने पहली बार देखा था, तो मेरे मन में बहुत सारे सवाल थे, मगर जब फ़िल्म की कहानी मेरे सामने आयी, तो समझ आया कि ये पोस्टर इस तरह से क्यों डिजाइन किया गया है। फ़िल्म की कहानी पोस्टर के साथ पूरी तरह से न्याय करती है।"

लोपामुद्रा ने इस बात पर भी ग़ौर फ़रमाया कि आखिरकार उन्होंने ये फ़िल्म क्यों साइन की। उन्होंने कहा, "हेमंत सर से मिलने के बाद मैंने इस फ़िल्म में काम करने का फ़ैसला किया।‌ वो अपने काम के प्रति काफ़ी जुनूनी है, वो अपना काम अच्छी तरह से जानते हैं, उनका नज़रिया काफ़ी स्पष्ट है और उन्हें मुझे भी अपने नज़रिये से अच्छी तरह से अवगत कराया।"

लोपामुद्रा ने आगे बताया, "मैंने जब उनका आत्मविश्वास देखा, तो मैं भी आश्वस्त हो गयी कि मुझे उनके साथ काम करना है। वो अपने फ़न में माहिर हैं और अच्छी तरह से जानते हैं कि आखिर वो क्या बोलना चाह रहे हैं। उनके इसी आत्मविश्वास को देखकर मैं इस बात की कल्पना कर पायी कि फ़िल्म कैसी होगी। मुझे इस फ़िल्म से काफ़ी उम्मीदें हैं और मुझे लगता है कि हम एक बेहतरीन फ़िल्म बनाने में कामयाब होंगे।"

ब्लड स्टोरी के बारे में
ये कुर्ग में रहनेवाले, किसी न किसी तरह से एक-दूसरे जुड़े ऐसे लोगों की कहानी है जो रहस्मयी, जज़्बाती होने के साथ साथ काफ़ी मनोरंजक भी हैं। कुर्ग की पृष्ठभूमि पर बनीं 'ब्लड स्टोरी' आप सभी को एक रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाएगी। फ़िल्म थ्रिलर है, मगर इसमें हास्य का पुट भी भरपूर है।

फ़िल्म की कहानी चार जोशीले किरदारों - प्रताप, प्रिया, अंजलि और राहुल के ईर्द-गिर्द घूमती है। जल्द ही इन सभी‌ के रिश्तों‌ में अविश्वास, नफ़रत और बदले की भावना घर कर जाती है और एक दूसरे के साथ सभी के आपसी रिश्ते उलझ से जाते हैं।

इन एहसासों और जज़्बातों का अंजाम खून-ख़राबा हो सकता है, लेकिन क्या आगे सचमुच ऐसा ही होगा?

इस फ़िल्म की कहानी में ये बताने का माद्दा है कि कैसे इंसान के गहरे बसी नफ़रत इंसान के मन में ज़हर भर देती है। ये फ़िल्म देखते वक्त दर्शक अपने सीट से हिलने तक की ज़हमत नहीं उठाएंगे। इस फ़िल्म को देखने के बाद आपका परेशान मन एक अर्से तक इसे भुला नहीं पाएंगे।

'ब्लड स्टोरी' का निर्देशन हेमंत हेगड़े ने किया है और फ़िल्म का निर्माण एन. लक्ष्मी नारायणा ने किया। फ़िल्म में सभी कलाकारों के बीच लोपामुद्रा राउत भी एक लीड एक्टर के तौर पर नज़र आएंगी।

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive