By  
on  

साउथ अफ्रीका में यह खास काम करती नजर आईं मानुषी छिल्लर, देखिए तस्वीरे

इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन कर चुकी विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर भले ही बॉलीवुड में फिलहाल अपने डेब्यू के लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन अक्सर वह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिलहाल की बात करें तो मानुषी साउथ अफ्रीका की सैर कर रही हैं. इस सैर को खास बनाते हुए मानुषी वहां के रहने वाले लोगों में पीरियड्स के बारे में जागरुकता फैसला रही हैं. साथ ही उन्होंने अपनी इस यात्रा की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.

अपने इंस्ताग्राम पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए मानुषी कैप्शन में नेल्सन मंडेला की सोच के बारे में लिखती हैं, "मंडेला हमेशा कहा करते थे कि किसी भी देश को किसी भी स्तर पर अपराजेय रहने और आगे बढ़ने की दिशा में आगे बढ़ते के लिए शिक्षा, समानता और सशक्तिकरण जैसी चीजों की जरुरत है."

इंस्टाग्राम पर मानुषी छिल्लर को मिला 3 मिलियन फॉलोअर का तोहफा, दिया धन्यवाद!

आप सभी यह बात जानते हैं कि मानुषी छिल्लर एक मेडिकल स्टूडेंट हैं. जिस वजह से मानसी छिल्लर पैड बनाने वाली कंपनी के मुआयने पर पहुंची थी और वहां उन्होंने अपने हाथों से पैडस भी बनाए. इतना ही नहीं मानुषी ने यहां काम करने वाले वर्कर्स को मशीन चलाने की ट्रेनिंग भी दी. मानुषी ने साउथ अफ्रीका में अमेरिका द्वारा दी गई पहली सेनेटरी नैपकिन बनाने वाली मशीन को लेकर अपना आभार भी व्यक्त किया. बता दें कि इस दौरान साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट सीरिल रामाफोसा भी मौजूद थे.

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने दिया शशि थरूर के ट्वीट का ये जवाब

विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर इस तरह से अब तक 40 से अधिक मशीनों के लिए ट्रेनिंग दे चुकी हैं. आपको बता दें कि मानुषी एक खास कैंपेन का हिस्सा बनी है जिसके तहत वह यह खास काम कर रही हैं. साथ ही मिल रही खबर के मुताबिक आने वाले दिनों में मानुषी छिल्लर अपने इस कैंपेन के तहत केन्या और जोहान्सबर्ग में भी जाएंगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive