ईशान खट्टर की दूसरी फिल्म धड़क बॉक्सऑफिस पर 20 जुलाई को रिलीज़ हो रही है.ईशान भी एक स्टार किड हैं.उनकी मां नीलिमा अजीम तो एक्ट्रेस हैं ही,साथ ही उनके सौतेले भाई शाहिद कपूर भी जाने माने एक्टर हैं.क्या ईशान एक स्टार फैमिली से होने का प्रेशर फील करते हैं?एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,मेरा खुद की पहचान बनाने का कोई इरादा नहीं है.मैं शाहिद कपूर का भाई कहलाते हुए भी खुश हूं और इसमें मुझे कोई शर्म महसूस नहीं होती.मुझे लगता है कि अगर आप जो काम कर रहे हैं,उसमें बेहतर हैं तो काम से ही आपकी पहचान बनने लगती है.मेरी पहचान बन रही है और मुझे इससे ख़ुशी मिल रही है.
वहीँ एक दूसरे इंटरव्यू में ईशान ने शाहिद के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी बात की. शाहिद भाई का मेरे जीवन में बहुत बड़ा प्रभाव है और मैं उनसे बहुत जुड़ाव महसूस करता हूँ.बचपन से ही मैं उन्हें अपने आदर्श के तौर पर देखता हूँ.मैं केवल आठ साल का रहा होऊंगा जब वह एक्टर बन गए थे और तभी से मैं उनसे मिलने सेट पर भी जाता था.यहीं से मुझे सिनेमा को अंदर से जानने का मौका मिला. बतौर एक्टर भी मैं उन्हें बेहद पसंद करता हूँ.
आपको बता दें कि ईशान की अपकमिंग फिल्म धड़क मराठी फिल्म सैराठ का रीमेक है. सैराठ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 110 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ऑनर किलिंग पर आधारित थी. इसमें आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरू ने लीड रोल में थे. वहीं, शंशाक खैतान इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. शंशाक इससे पहले बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. वहीं, धड़क के निर्माता करण जौहर ने नागार्जुन मंजुले से मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक के राइट्स पहले ही ले लिये थे.