ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘धड़क’ का ट्रेलर रिलीज 11 जून को हुआ था जिसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी.फिर दोनों ने फिल्म का प्रमोशन शुरू किया क्योंकि फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ होगी.इसी प्रमोशन के सिलसिले में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान ने जाह्नवी के बारे में बात की और बताया कि मां श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी के लिए फिल्म की शूटिंग करना कितना मुश्किल था.
शशांक ने कहा, हम सबसे ज्यादा जाह्नवी और उनका परिवार ही है जिसने उस सिचुएशन को हैंडल किया. ईमानदारी से कहूँ तो इस हादसे पर मैं कुछ बोल भी नहीं सकता.मैं बस हैरान था कि जाह्नवी ने कमाल का प्रोफेशनलिज्म दिखाया और फिल्म के सेट पर जल्दी वापस आ गयीं.मैं उनसे अभिभूत था की उन्होंने उस बुरे दौर को झेल लिया.इसके अलावा मैं अपनी पूरी टीम पर भी गर्व करता हूँ जो जाह्नवी को सेट पर अच्छा माहौल मिल पाया और वह उस गम को भूलकर शूटिंग कर पायीं.
ऐसा माना जा रहा था कि शशांक और जाह्नवी की मुलाकात श्रीदेवी और बोनी कपूर ने करायी थी लेकिन शशांक ने बताया कि मनीष मल्होत्रा ने उन्हें जाह्नवी के बारे में बताया था जिसके बाद वह पहली बार फिल्म के सिलसिले में जाह्नवी से मिले.इसके बाद ऑडिशन हुआ और हमने धड़क में उन्हें कास्ट कर लिया.
वैसे शशांक से पहले फ़िल्म के हीरो ईशान ने भी जाह्नवी की तारीफ करते हुए कहा था,'मैं ज्यादा नहीं कहूंगा क्योंकि ये थोड़ा मुश्किल है लेकिन वह सब इतना मुश्किल नहीं था क्योंकि जाह्नवी बहुत प्रोफेशनल हैं और वह बहुत ही स्ट्रेंथ के साथ बड़ी हुई हैं और वह सेट पर आने की हालत में थीं.'
वहीं जाह्नवी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा,हैरानी वाली बात ये है कि सिर्फ काम ही ऐसी एकमात्र चीज है जिसे मैं माँ से जोड़कर नहीं देखती.हम दोनों ने ये तय किया था कि ये सिर्फ मेरी लड़ाई होगी.एक्टिंग ही एक चीज है जो मैं उनके बिना कर सकती हूं.काम आसानी वाला हिस्सा है,इसके अलावा सब चीजें बेहद मुश्किल.आपको बता दें कि श्रीदेवी की मौत इसी साल 24 फरवरी को दुबई में हो गई थी.
उनकी मौत का कारण बाथटब में डूबना बताया गया था.उनकी मौत की खबर से पूरी कपूर फैमिली ही नहीं,हर कोई सकते में आ गया था.लेकिन बेटी जाह्नवी ने अपना हौसला बरक़रार रखते हुए न सिर्फ अपनी डेब्यू फिल्म धड़क की शूटिंग पूरी की बल्कि अपनी छोटी बहन ख़ुशी को भी संभाला.श्रीदेवी जाह्नवी की धड़क देखने के लिए बेहद उत्साहित थीं लेकिन बेटी को बड़े परदे पर देखने का उनका सपना अधूरा ही रह गया.