जुलाई 2017 में अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' की अनाउंसमेंट की थीं. फिल्म में वह मराठा वीर योद्धा तानाजी मालसुरे की भूमिका निभाएंगे.
अंग्रेजी अखबार डीएनए के अनुसार फिल्म में अजय के साथ सैफ अली खान भी हैं. सैफ अली खान अजय के अपोजिट विलेन की भूमिका निभा सकते हैं. सूत्रों के अनुसार मेकर्स को लगता हैं कि राजपूती योद्धा उदयभान राठोड का किरदार निभाने के लिए सैफ अली खान सही पसंद हैं. अगर सैफ यह फिल्म साइन करते हैं तो यह चौथी बार होगा जब वह अजय देवगन के साथ काम करेंगे. इससे पहले 1999 में आई 'कच्चे धागे' में साथ दिखाई दिए थें. इसके बाद एलओसी कारगिल (2003) में नजर आए थें लेकिन दोनों ने साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया था, ओमकारा (2006) में भी दोनों कलाकार साथ नजर आए थें.
क्या फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा का किरदार निभाएंगे अजय देवगन
कौन थें तानाजी
इतिहास के जानकारों के अनुसार मराठा योद्धा तानाजी मालसुरे शिवाजी के सेनापति और काफी अच्छे मित्र थे. युद्ध कौशल और वीरता के लिए मशहूर तानाजी को शिवाजी 'सिंह' के नाम से बुलाते थे. महाराजा शिवजी के प्रति वो इतने समर्पित थें कि वो अपने बेटे की शादी छोड़कर कोंडाणा किले की लड़ाई में शिवजी के लिए कूद पड़े थें. महाराष्ट्र के इतिहास में दर्ज घटनाओं के अनुसार तानाजी सिंहगढ़ के युद्ध में मुगल को हारने के लिए प्रसिद्ध थें. 1970 में हुई इसी लड़ाई में उन्होंने वीरगति मिल गई और हमेशा के लिए वो इतिहास के पन्नों में समां गए.