संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' कर रणबीर कपूर ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म की सफलता का स्वाद खूब चखा है. साथ ही खूब सारी सुर्खियां भी बटोरी हैं. लेकिन फिल्म के अलावा एक बार फिर रणबीर सुर्खियों में बने हुए हैं लेकिन किसी और वजह से, तो चलिए आपको बतातें हैं आखिर क्या है यह पूरा मामला.
बाकि बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही रणबीर कपूर की भी कई सारी प्रोपर्टी हैं. जिस में पुणे का एक पॉश अपार्टमेंट भी शामिल है. जिसके कारण फिलहाल रणबीर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, रणबीर कपूर पर उनकी फ्लैट में रहने वाली महिला ने ही कुल 50 लाख का केस किया है. महिला का आरोप है कि रणबीर ने रेंट एग्रीमेंट के नियमों का पालन नहीं किया है और वह महिला से एग्रीमेंट पूरा होने से पहले घर खाली करने के लिए बोल चुके हैं.
रणबीर कपूर और रणवीर सिंह में से जानिए कौन है ईशान और जान्हवी की...
फिलहाल मिल रही खबर के मुताबिक. रणबीर ने ऐसे किसी भी आरोप को गलत बताया है. वहीं रणबीर पर केस करने वाली महिला का नाम शीतल सूर्यवंशी बताया जा रहा है. आपको बता दें कि यह मामला अब केवल अखबारों में ही नहीं बल्कि पुणे की सिविल कोर्ट तक पहुंच गया है. शीतल ने रणबीर पर 50 लाख रुपये के केस के साथ 1.08 लाख रुपये ब्याज भी मांगा है. शीतल का आरोप है कि घर खाली करने के कारण उन्हें और उनके परिवार को काफी कुछ सहना पड़ा है. वहीं रणबीर का इस पर कहना है कि शीतल को समय से पहले घर खाली करने के लिए नहीं कहा गया, बल्कि उन्होंने अपनी मर्जी से घर खाली किया है.
रणबीर कपूर की ‘संजू’ ने दिखाया अपना दम 16 दिन में कमाए 300 करोड़
एक जानेमाने अखबार में छपी खबर के मुताबिक, शीतल ने बताया है कि उन्होंने 4 लाख रुपए 12 महीनों के लिए देने का तय हुआ था. जिसके बाद कुल 4.20 लाक रुपए अगले 12 महीनो के लिए देने थे. जिसके बीच शीतल ने रणबीर को 24 लाख डिपॉजिट भी दिया था.