जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर 'धड़क' आज सभी जगहों पर रिलीज हो गयी है. फिल्म को हर तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं फिल्म दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक को पसंद आई है. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें आप उदयपुर की शानदार लोकेशन की जलक देखेंगे. वहीं फिल्म जात-पात और ‘हॉनर किलिंग’ के भंवर में फंसी एक प्रेम-कथा है. दो बिलकुल ही अलग लोगों की अपनी अलग-अलग दुनियां हैं. पहली नज़र का प्यार. और दो अलग दुनियां एक हो जाती हैं.
‘धड़क’ को लेकर खुश हैं शशांक खेतान
बता दें कि फिल्म ने आज रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक शुरुआत की है. वहीं ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपनी ओपनिंग के शो में लगभग 16 - 19 फीसदी की ओपनिंग की है. जिसके मुताबिक फिल्म की पहले दिन की कलेक्शन 6 से 7 करोड़ के बीच रेह सकती है.
वहीं बात करें फिल्म की तो फिल्म का पहला हाफ आपको लम्बा लगेगा, लेकिन हंसमुख किस्सों के चलते आप बोर नहीं होंगे. फ़िल्म का दूसरा हिस्सा यथार्थवादी और गंभीर है, जिसमें आपको असुरक्षा और चुप्पी का एहसास होगा. बैकग्राउंड स्कोर पर काफी अच्छा काम किया गया है. फिल्म का क्लाइमेक्स भी एक मास्टरस्ट्रोक है.
रणबीर कपूर और रणवीर सिंह में से जानिए कौन है ईशान...
साथ ही फिल्म से जुड़ी खास बातों की बात करें तो फिल्म में ईशान जितने बिंदास दिखे हैं, जाह्नवी उतनी ही सरल और सुंदर. फिल्म में कलाकारों की स्मूथ एंट्री, धीमी गति का रोमांस, सामंजस्यपूर्ण और सिंक्रनाइज़ म्यूज़िक, कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग – और सोने पर सुहागा है लाजवाब उदयपुर. फिल्म में मेवाड़ का कल्चर काफी खूबसूरती से दिखाया है.