ईशान खट्टर और जाह्न्वी कपूर स्टारर 'धड़क' शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई की है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी कि फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 8.71 करोड़ रुपये की कमाई की है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि न्यूकमर एक्टर्स की यह सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1020542925447413761
वहीं बात करें फिल्म की तो फिल्म का पहला हाफ आपको लम्बा लगेगा, लेकिन हंसमुख किस्सों के चलते आप बोर नहीं होंगे. फ़िल्म का दूसरा हिस्सा यथार्थवादी और गंभीर है, जिसमें आपको असुरक्षा और चुप्पी का एहसास होगा. बैकग्राउंड स्कोर पर काफी अच्छा काम किया गया है. फिल्म का क्लाइमेक्स भी एक मास्टरस्ट्रोक है.
‘धड़क’ मजबूत सामाजिक संदेश देगी : जाह्न्वी
साथ ही फिल्म से जुड़ी खास बातों की बात करें तो फिल्म में ईशान जितने बिंदास दिखे हैं, जाह्नवी उतनी ही सरल और सुंदर. फिल्म में कलाकारों की स्मूथ एंट्री, धीमी गति का रोमांस, सामंजस्यपूर्ण और सिंक्रनाइज़ म्यूज़िक, कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग – और सोने पर सुहागा है लाजवाब उदयपुर. फिल्म में मेवाड़ का कल्चर काफी खूबसूरती से दिखाया है.
‘धड़क’ का ट्रेलर रिलीज से पहले जाह्नवी के लिए अर्जुन कपूर ने कही ये बात
धड़क मराठी फिल्म सैराठ का रीमेक है. सैराठ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 110 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ऑनर किलिंग पर आधारित थी. इसमें आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरू ने लीड रोल में थे. वहीं, शंशाक खैतान इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. शंशाक इससे पहले बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. वहीं, धड़क के निर्माता करण जौहर ने नागार्जुन मंजुले से मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक के राइट्स पहले ही ले लिये थे.