मेनस्ट्रल हाइजीन पर फिल्म पैडमैन बनाकर सोशल मैसेज देने वाले अक्षय कुमार जीएस टी काउंसिल द्वारा सेनेटरी नैपकिन से टैक्स हटाए जाने के फैसले से काफी खुश हैं. जीएसटी काउंसिल ने आज दैनिक उपयोग की कई वस्तुओं पर से टैक्स कम कर दिया. अब तक सेनेटरी नैपकिन पर 12 प्रतिशत तक टैक्स लगता था लेकिन अब इसे शून्य कर दिया गया है. बाकी प्रोडक्ट्स जैसे टेलीविजन, फ्रिज,हेयर ड्रायर,फुटवियर,वाटर हीटर और फ़ूड अप्लाइंसेस पर टैक्स घटा दिया गया है जिससे यह सस्ते हो गए हैं.
https://twitter.com/akshaykumar/status/1020713650515070976
अक्षय ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा-एक ऐसा दिन जब एक खबर सुनकर आपकी आँखों से ख़ुशी के आंसू छलक उठें क्योंकि आपका एक सपना पूरा हो गया.थैंक यू जीएसटी काउंसिल जो आपने मेनस्ट्रल हाईजीन की समस्या को गंभीरता से लिया और इसपर से टैक्स हटा लिया. मैं जानता हूं कि आज अंदर ही अंदर देश की कई महिलाएं इसस फैसले से बेहद खुश हो रही होंगी.
आपको बता दें कि अक्षय अपने स्तर पर पिछले काफी समय से सरकार से ऐसा कदम उठाने के गुजारिश कर रहे थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, सिर्फ जीएसटी ही क्यों घटाना? मेरे ख्याल से महिलाओं को पूरे देश में मुफ्त में नैपकिन मिलने चाहिए.यह उनकी बेसिक जरुरत का सामान है.यह मेनस्ट्रल हाइजीन से जुड़ा है.यह शर्मनाक है कि देश में 82 प्रतिशत महिलाओं को अब भी सेनेटरी पैड्स नसीब नहीं हो पाते और पीरियड्स के दौरान उन्हें गलत ढंग से ट्रीट किया जाता है.