By  
on  

जाह्नवी कपूर-ईशान कपूर की 'धड़क' ने तीन दिन में बटोरे इतने करोड़

फ‍िल्‍म 'धड़क' से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने डेब्‍यू क‍िया है. इस फ‍िल्‍म को दर्शक खूब पसंद कर रहे है. इस फिल्म ने महज तीन द‍िन में 33 करोड़ की कमाई कर ली है.

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी, फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 8 करोड़ 71 लाख रुपये रहा था, दूसरे द‍िन इस फिल्म ने 11.04 करोड़ और तीसरे दिन 13.92 करोड़ कमाए. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 33.67 करोड़ रुपये पहुंच गया.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1021271364869615616

रिकॉर्ड्स की बात करें तो जाह्नवी की फिल्म ने आलिया भट्ट की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (8 करोड़) को फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जिस रफ्तार से 'धड़क' बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है, उससे अनुमान लगा सकते हैं कि फिल्म अपना बजट पहले हफ्ते में ही निकाल लेगी.

‘धड़क’ मजबूत सामाजिक संदेश देगी : जाह्न्वी

शशांक खेतान निर्देशित फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो ने मिलकर फिल्म बनाई है. 'धड़क' में जाह्नवी कपूर के काम को लेकर सबकी नजरें टिकी थीं. फिल्म के कलेक्शन से अनुमान लगाया जा सकता है कि दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई.

‘धड़क’ का ट्रेलर रिलीज से पहले जाह्नवी के लिए अर्जुन कपूर ने कही ये बात

धड़क मराठी फिल्म सैराठ का रीमेक है. सैराठ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 110 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ऑनर किलिंग पर आधारित थी. इसमें आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरू ने लीड रोल में थे. वहीं, शंशाक खैतान इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. शंशाक इससे पहले बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. वहीं, धड़क के निर्माता करण जौहर ने नागार्जुन मंजुले से मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक के राइट्स पहले ही ले लिये थे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive