अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'फन्ने खां' का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. 22 जुलाई रविवार को मुंबई में फिल्म प्रमोशन के दौरान अनिल ने मीडिया से बातचीत की. मीडिया इंटरेक्शन के दौरान अनिल ने बॉडी शेमिंग को लेकर कई बातों का खुलासा किया, जो की उनकी बेटी से ताल्लुख रखता हैं.
अनिल ने बताया कि बचपन में सोनम भी बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं. जब रियल लाइफ में सोनम ओवरवेट का शिकार हुई थी, उस समय अनिल बहुत परेशान रहते थें. अनिल ने बताया कि जब सोनम सिंगापुर पढ़ने गई थी, उस दौरान उनका वजन काफी बढ़ गया था. सोनम के सिंगापुर से लौटने पर उनका बढ़ा हुआ वजन देख वो चौंक गए थे.
अनिल कपूर ने अपने स्टाफ के लिए किया यह काम, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
अभिनेत्री का वजन इतना बढ़ गया था कि वो ठीक से सीढ़ियां भी नहीं चढ़ पाती थीं. अनिल को पता था कि आगे चलकर सोनम को लोगों के ताने और आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता हैं. सोनम का हौसला बढ़ाने के लिए अनिल कहते थे कि वो बहुत खूबसूरत हैं और इस बात को बदला नहीं जा सकता.
अनिल ने बताया कि ब्लैक में संजय लीला भंसाली को असिस्ट करते समय सोनम का अभिनेत्री बनने का कोई इरादा नहीं था. संजय को सोनम के अंदर एक छुपी हुई अभिनेत्री नजर आईं और 'सावरियां' में उन्होंने रणबीर के अपोजिट सोनम को लॉन्च करने का फैसला किया. संजय की फिल्म में कास्ट होने के बाद सोनम स्ट्रिक्ट डाइट और फिटनेस को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करने का फैसला किया. सोनम की मेहनत रंग लाई और एक साल में उन्होंने 35 किलो वजन कम किया.
पहली बार पापा अनिल कपूर के साथ सोनम कपूर इस फिल्म में आएंगी नजर, टीजर आउट
दरअसल, 'फन्ने खां' फिल्म बॉडी शेमिंग पर आधारित हैं. फिल्म में वो एक ऐसे इंसान का किरदार निभा रहे हैं जो सिंगर बनना चाहता हैं लेकिन उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती. अपने सपने को पूरा ना कर सके 'फन्ने खां' बेटी को सपने को सच करने की ठानते हैं. फिल्म में अनिल की बेटी का किरदार पीहू संद निभा रही हैं, जिन्होंने फिल्म के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया.
इंटरव्यू में अनिल ने सलमान द्वारा अमिताभ बच्चन से अपनी तुलना किए जाने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, अनिल ने कहा, अमिताभ बच्चन एक ऐसे कलाकार हैं जो जीवन में एक बार ही देखने को मिलते हैं. मेरा अमिताभ बच्चन जैसा नामुमकिन हैं. मेरे लिए यह सोचना भी गलत हैं कि मेरी तुलना उनसे की जा रही हैं.