By  
on  

क्या सलमान खान की 'भारत' में होगी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के एक्टर की एंट्री?

अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म भारत की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, दिशा पाटनी नजर आएंगे. भारत 2014 की कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का रीमेक है. सलमान की ये फिल्म एक बड़ा प्रोजेक्ट है. अभी से मूवी चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के सेट से डिजाइनर एशले रिबेलो ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें गेम ऑफ थ्रोन्स के एक्टर टाइरॉन लैनिस्टर नजर आ रहे हैं.

एशले रिबेलो ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''देखो, भारत के सेट पर मैं किसके साथ हूं. गेम शुरू हो गया है.'' हॉलीवुड स्टार को सलमान खान की फिल्म के सेट पर देखने के बाद ये तस्वीर वायरल होने लगी. लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट है.

https://www.instagram.com/p/BlnnkJwgOa7/?utm_source=ig_embed

दरअसल, ये रियल टाइरॉन लैनिस्टर नहीं हैं बल्कि उनके जैसे हूबहू दिखने वाले भारतीय एक्टर ताकिर मीर हैं. वे बिल्कुल टाइरॉन लैनिस्टर जैसे दिख रहे हैं. इसलिए कई लोग उन्हें पहचानने में गच्चा खा गए. खैर, इसका फायदा सलमान की फिल्म भारत को जरूर हुआ. इससे मूवी को पब्लिसिटी जो मिली.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गेम ऑफ थ्रोन्स के करेक्टर पीटर डिंकलेग जैसे दिखने वाले ताकिर मीर फिल्म भारत में दिखाई देंगे. जिसकी खास वजह उनका टाइरॉन लैनिस्टर जैसा दिखना है. वे मूवी में सर्कस सीक्वेंस का हिस्सा होंगे.

बता दें, भारत में सलमान की उम्र 25 से 65 साल तक की दिखाई जाएगी. सलमान के युवा उम्र वाले लुक के लिए एज रिडक्शन टेकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. भारत की कहानी 1947 से 2010 के दौर की कहानी है. फिल्म की रिलीज डेट 5 जून, 2019 रखी गई है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive