By  
on  

अक्षय कुमार ने बताई मराठी सीखने के पीछे की चौंकाने वाली वजह

बॉलीवुड के असली खिलाडी कहे जाने वाले अक्षय कुमार के लिए कोई भी कम नामुमकिन नहीं है. जी हां, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अक्षय कुमार ने वो कर दिखाया है, जो अच्छे अच्छों के बस की बात नहीं है. दरअसल, दिल्ली के पंजाबी परिवार में जन्मे अक्षय कुमार फराटे से ऐसे मराठी बोलने लगे हैं. जैसे की पंजाबी नहीं बल्कि मराठी हैं.

दरअसल, हुआ यूं कि जब कल मराठी फिल्म 'चुंबक' को प्रेजेंट कर रहे अक्षय से उसके बारे में सवाल पूछा गया. तब अक्षय ने बिना मौका गवाएं तुरंत मराठी में जवाब दिया. अक्षय कुमार ने अपने शुरुआती दिनों में हुई परेशानियों के बारे में बात करते हुए एक किस्सा बताया. उन्होंने कहा कि 1980 में जब वह बॉम्बे आये थे, तब वह आम लोगों की तरह ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफ़र किया करते थे. तब एक दिन जब वह बेस्ट बस में थे. उन्हें बस कंडक्टर ने आगे जाने के लिए मराठी भाषा में 'पुढे चला' कहा जिसे अक्षय समझ नहीं पा रहे थे. उसने एक नहीं बल्कि कई बार कहा और फिर अक्षय और बस कंडक्टर के बीच इस बात को लेकर खींचातानी हो गई.

अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ का यह दमदार डायलॉग प्रोमो आप मिस नहीं कर सकते

अक्षय ने आगे बताया कि उन्हें जब बस में सफर कर रहे दूसरे एक शख्स से 'पुढे चला' का मतलब आगे चलो होता है पता चला. तब उन्होंने गुस्से में रियेक्ट करते हुए कहा आगे चलो वह नहीं बोल सकते ? ये 'पुढे चला' क्या होता है ? ये 'पुढे' का मतलब क्या है ? और अक्षय ऐसे गुस्से में बोलते गये. जिसके बाद गुस्साए बस कंडक्टर ने अक्षय को मराठी में गाली देना शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि बस ड्राईवर ने बस बाद में आगे लगाई और अक्षय को बस से उतरने के लिए कह दिया.

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगे कमल हासन

अक्षय अब कहते हैं कि वह उस सबक को कभी नहीं भूले और उसी वजह से उन्होंने अपने मन में मराठी किसी भी हाल में सिखने का निर्णय कर लिया. अक्षय कुमार को भले ही मराठी भाषा सीखन में परेशानी हुई होगी. लेकिन अक्षय ने यह भी माना की उन्हें मराठी बोलने के वजह से काफी सम्मान मिलता है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive