जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'सत्यमेव जयते' का नया गाना 'ताजदार-ए-हरम' रिलीज हो गया है. गाने में जॉन खून में लथपथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही जॉन मोहर्म में होने वाला मातम करते दिख रहे हैं.
हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि ये गाना शूट करते वक्त जॉन को चोट आई थी. दरअसल 'ताजदार-ए-हरम' गाने में सेल्फ-फ्लैगेलेशन सीक्वेंस के लिए बॉडी डबल लेने से जॉन ने इंकार कर दिया. मुहर्रम के दौरान किए गए अनुष्ठान को दर्शाते हुए जॉन को चोट लग गई. वडाला में चार दिन की शूटिंग के बारे में बात करते हुए निर्देशक मिलाप जावेरी ने कहा, 'हमें असली चाकू का उपयोग करना पड़ा था, क्योंकि दर्शक असली और नकली चीजों को भी आसानी से पहचान लेते हैं. चौथी बार तक जॉन को कई कट लग चुके थे. मेकअप में हमें एहसास ही नहीं हुआ कि उनका खून बह रहा था. शॉट कट होने के बाद हमने देखा और तुरंत उन्हें मेडिकल हेल्प दी गई.'
रिर्पोट्स के मुताबिक एक पेशेवर होने के नाते जॉन ने गाने के खत्म होने के बाद एक एक्शन सीन भी शूट किया.
आपको बता दें कि सॉन्ग को हकीम मिर्जा मदनी ने लिखा था और इसका ऑरिजिनल वर्जन सबरी बंधुओं ने गाया था. लेकिन कोक स्टूडियो में आतिफ असलम ने इसे अपनी आवाज दी. गौरतलब है कि आतिफ असलम ने ये गाना 2015 में कोक स्टूडियो के आठवें सीजन में गाया था और ये सॉन्ग लोगों के दिलों-दिमाग पर छा गया. कोक स्टूडियो के बारे में बता दें यह एक टीवी शो है जिसमें आम तौर पर पुराने गानों या फोक गानों को री-कंपोज किया जाता है. 2008 में कोक स्टूडियो को पाकिस्तानी म्यूजिक प्रोड्यूसर रोहाली हयात ने शुरू किया था. बता दें कि ये उस वक्त का देश में सबसे लंबे वक्त तक चलने वाला शो माना गया था.
Exclusive: फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में होगा ये सूफी गाना
ऐसा कहा जा रहा है कि ‘सत्यमेव जयते’ बाटला हाउस की घटना पर आधारित है. जब दिल्ली के बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. 15 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मनोज वाजपेयी और अभिनेत्री आयशा शर्मा नजर आएंगी.
देखें गाना...
https://www.youtube.com/watch?v=CmqEfN1dfNU