By  
on  

पाकिस्तान चुनाव 2018: वोट ना करने पर महिरा खान सोशल मीडिया पर हो गई ट्रोल

पाकिस्तान मतदान में हिस्सा न लेने पर सोशल पर माहिरा खान को बड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं. माहिरा के फैंस इस कदर उनसे खफा हैं कि कईयों ने तो उन्हें गद्दार तक कह दिया.

https://www.instagram.com/p/Blnae0KH8Tf/?taken-by=mahirahkhan

दरअसल हुआ यूं कि बुधवार को माहिरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे देख लग रहा था कि वोटिंग के समय वह पाकिस्तान में होने की बजाय दूसरे देश में हैं. फिर क्या था, ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'कितने दुःख की बात हैं, कहां हैं तुम्हारी देशभक्ति जब पाकिस्तान को तुम्हारी जरुरत हैं. अब मुझे तुमसे नफरत हो रही हैं.'

https://www.instagram.com/p/Bln-gxqH3Cv/?taken-by=mahirahkhan

कुछ देर बाद माहिरा ने एक और फोटो शेयर की, जिसमें पाकिस्तान का झंडा दिखाई दे रहा था. इस पोस्ट को शेयर करते हुए माहिरा ने लिखा, 'मैं वहां (पाकिस्तान) होना चाहती थीं. मगर दुर्भाग्य से पेशेवर प्रतिबद्धता की वजह से ऐसा हो ना सका. मैंने पूरी कोशिश की लेकिन महीनों पहले ही मैंने कमिटमेंट कर दिया था, इसलिए उसे टालना नामुमकिन था. उम्मीद हैं इस बार वो बदलाव आएगा जिसका इंतजार हम सब कर रहे हैं. इंशाह अल्लाह, पकिस्तान जिंदाबाद.

Recommended

PeepingMoon Exclusive