लम्बे समय से यह चर्चा सुनने में आ रही थी कि स्व. गुलशन कुमार की बायोपिक में अक्षय कुमार उनका किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. लेकिन किसी विवाद के चलते अक्षय कुमार और भूषण कुमार के बीच में पहले दूरियां आईं और इस वजह से फिल्म की डेट आगे टल गई. वहीं पिछले कुछ दिनों से यह खबर आ रही है कि इस फिल्म में अब स्व. गुलशन कुमार का किरदार और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान निभाने वाले हैं.
दरअसल, हुआ यूं कि विवाद के चलते फिल्म की शूटिंग की तारीख आगे बढ़ गई और फिर भूषण कुमार ने साफ लफ्जों में कहा कि वह अपने इस फिल्म में अक्षय कुमार से भी बड़ा नाम शामिल करेंगे. जिसके बाद आमिर खान का नाम सामने आया.
आमिर खान जानिए कब शुरू करेंगे ओशो की बायोपिक की शूटिंग
वहीं कई इंटरव्यू में जब आमिर खान से इस बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने इस बात को स्वीकार किया था कि वह इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं हाल ही आमिर खान और भूषण कुमार ने इस बात की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है कि दोनों मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं. साथ ही यह फिल्म अगले साल 2019 के क्रिश्मस में रिलीज की जाएगी यह भी कहा गया है.
बात करें स्व. गुलशन कुमार की तो उनका जन्म दिल्ली के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. उन्होंने परिवार के साथ मिलकर पहले कैसेट्स बेचना शुरू किया और देखते ही देखते अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए मुंबई आए. जहां उन्होंने टी-सीरीज की स्थापना की और गुजरते वक्त के साथ कई सारी फिल्में भी प्रोड्यूस किए. बता दें कि उनकी हत्या अंडरवर्ल्ड के इशारों पर मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर के यहां गोलीमार कर की गयी थी.