साउथ फिल्मों की सी ग्रेड एक्ट्रेस शकीला की बायोपिक से एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का फर्स्ट लुक समाने आ गया हैं. इस लुक में ऋचा केरल के ट्रेडिशनल ऑउटफिट व्हाइट साड़ी में दिखाई दे रही हैं, जिसे वहां की भाषा में कसवु पत्तु कहा जाता हैं. बता दें, ऋचा ने कर्नाटक के छोटे से शहर तीर्थहल्ली में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी हैं.
फर्स्ट लुक के बारे में जब अभिनेत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा, फिल्म में शकीला की तरह दिखना बहुत बड़ा चैलेंज हैं लेकिन अच्छी बात हैं कि फिल्म में उनके जीवन के शुरूआती दौर से फिल्मों में आने तक के हर चीज को दिखाया जाएगा. बीते समय के साथ उनके लुक में भी काफी बदलाव आए और परदे पर उस चीज को दिखाना बड़ा मुश्किल काम हैं. शकीला अपने आप में एक लेजेंडरी एक्ट्रेस हैं और उम्मीद करते हैं कि इस फिल्म के साथ हम पूरी तरह जस्टिस करें.
विद्या बालन के बाद ऋचा परदे पर सिल्क की छोटी बहन का किरदार निभाएंगी
हाल ही में ऋचा ने रियल शकीला से मुलाकात की. इस मुलाकात के बारे में बात करते हुए ऋचा ने कहा, दिल्ली में परवरिश होने का मतलब मुझे शकीला के बारे में नहीं पता था लेकिन मैंने एक मैगज़ीन देखी थीं जिसने शकीला पर कवर स्टोरी की थीं. मैं शकीला से बहुत प्रभावित थीं कि ऐसी एक्ट्रेस जी औरों से इतनी अलग दिखती हैं फिर भी इतना आत्म विश्वास हैं. उनमें बहुत साहस था कि उन्होंने अपने जीवन के बारे में लोगों को बताया. उनका पूरा जीवन नाटकीय पटकथा की तरह था इसलिए हमारे निर्देशक ने सोचा कि क्यों न इन सब चीजों को एक बार में दिखाना चाहिए. फिल्म के लिए मैं बहुत ही एक्ससिटेड हूं क्यूंकि मेरी यह पहली बायोपिक हैं.
क्या फिल्म प्रमोशन के लिए अफेयर की खबरें फैला रही है ऋचा चड्ढा!
बता दें, शकीला केरल से हैं और उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में कई बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है. बायोपिक में शकीला के फिल्म-उद्योग में कदम रखने के समय से उनके पूरे जीवन की कहानी दिखाई जाएगी. एक इंटरव्यू में शकीला ने बताया था कि उनके 6 भाई-बहन है, परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए माता-पिता ने तय किया कि शकीला परिवार की जिम्मेदारी उठाएगी. बकौल शकीला- ‘मेरी कुर्बानी दे दी गई थी.’ 22- 23 साल की उम्र में शकीला ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. पहली ही फिल्म ‘प्लेगर्ल्स’ में उन्होंने सिल्क स्मिता की छोटी बहन का किरदार निभाया था. एक समय में उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई थीं कि साउथ फिल्मों के प्रोड्यूसर उनपर निर्भर हो गए थें. प्रोड्यूसर्स शकीला बहुत भरोसा करते थें.