By  
on  

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने 'संजू' के फिल्ममेकर्स को भेजा लीगल नोटिस

मुंबई बम धमाके में उम्रकैद की सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के वकील ने फिल्म 'संजू' के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है. उन्हें फिल्म के कुछ सीन से आपत्ति है. उनका कहना है कि फिल्म में उनके बारे में गलत जानकारी दी गई है, जिसके लिए उन्होंने माफी की मांग की है.

नोटिस में उन्हें 15 दिन का समय भी दिया है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर वह 15 दिन में ऐसा नहीं कर पाते हैं तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे. नोटिस में फिल्म के दृश्य की चर्चा करते हुए कहा गया, 'फिल्म में एक जगह रणबीर कपूर (संजय दत्त के रूप में) बयान देते हैं कि 1993 में देश में फैले सांप्रदायिक दंगों के चलते उन्हें इन हथियारों की सप्लाई मेरे क्लाइंट ने की जो कि बिल्कुल निरर्थक है. मेरे क्लाइंट ने कभी हथियारों की सप्लाई नहीं की और यह दृश्य उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहा है.' नोटिस में यह भी कहा गया है कि अबू सलेम कभी संजय दत्त से मिले ही नहीं थे.

https://twitter.com/ANI/status/1022677739235667969

कहा जा रहा है कि इसी दृश्य से अबू सलेम को आपत्ति है और उसके वकील ने फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा सहित डिस्ट्रिब्यूटर और प्रॉडक्शन कंपनियों को नोटिस भेजकर फिल्म से सीन हटाने के लिए कहा है.

संजू के बाद मुन्नाभाई के सीक्वल में सर्किट के रोल में दिखेंगे रणबीर कपूर?

बता दें कि मुंबई बम धमाकों के बाद आर्म्स ऐक्ट के तहत फिल्म अभिनेता संजय दत्त पर भी मुकदमा चला था. वह इस मामले में दोषी करार दिए गए थे और जेल की सजा भी काट चुके हैं.

बता दें, संजू 2018 की अब तक की सबसे बेहतरीन कमाई करने वाली फिल्मों में से है. मूवी ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री की है. फिल्म में संजय दत्त के रोल को रणबीर कपूर ने निभाया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive