नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’इन दिनों विवादों के अलावा कलाकारों की बेहतरीन परफॉरमेंस के चलते भी सुर्खियाँ बटोर रही है.सीरीज में सैफ अली खान सरताज सिंह के रोल में हैं जो कि एक पुलिस ऑफिसर है और शहर पर होने वाले आतंकवादी हमले से बचाना चाहता है.वैसे सैफ से ज्यादा सीरीज में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के काम को भी जमकर सराहा जा रहा है.उन्होंने गैंगस्टर गणेश गायतोंडे का किरदार निभाया है.
हाल ही में सीनियर जर्नलिस्ट राजीव मसंद से बातचीत में सैफ ने नवाज़ को मिल रही सराहना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नवाज़ ने बेशक बेहतरीन काम किया है लेकिन सीरीज केवल गणेश गायतोंडे के ऊपर ही नहीं थी वरना ये बोरिंग हो जाती.मेरे हिसाब से सबका काम बेहतरीन है,सीरीज इसलिए चली क्योंकी सबने अच्छा काम किया.नीरज काबी,राधिका आप्टे और जितेंद्र जोशी की सराहना करता हूं जो कि कहानी को फ्रेश और नेचुरल दिखाने में कामयाब रहे जैसा कि बॉलीवुड में कम देखने को मिलता है.
आपको बता दें कि सेक्रेड गेम्स अपनी कहानी से ज्यादा आज कल विवादों के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल, वेब सिरीज में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिए अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया है. जिस पर काफी आपत्ति दर्ज की गई है. यह वेब सीरीज 2006 में आए विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर बेस्ड है.इसमें एक पुलिस अफसर की कहानी दर्शायी गई है, जो मुंबई को आतंकवादी हमले से बचाने की कोशिश करता है.फिल्म की कहानी 1980 के आसपास की दिखाई गई है और उसी दौरान की राजनीतिक घटनाओं का भी जिक्र इसमें किया गया है.